22B-सब एरिया को भी रखा अंधेरे में, हाईकोर्ट के आदेश पर फाइलों में सील बाउंड्री रोड स्थित बंगला 22B के मालिकों पर कैंट बोर्ड के अफसरों की मेहरबानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बोर्ड के इन अफसरों ने सब एरिया हैड क्वार्टर के एडम कमांडर सरीखे बड़े अफसर को अंधेरे में रखा। मेरठ कैंट बोर्ड के स्टाफ की यदि बात की जाए तो सुगबुगाहट तो यहां तक है कि जांच इस बात की जानी चाहिए की सब एरिया मुख्यालय को 22B के मामले में अंधेरे में रखने वालों का अवैध रूप से होटल चलाने वालों से क्या संबंध है। दरअसल हुआ यह कि 22B में होने वाली शराब पार्टियों के लिए सब एरिया मुख्यालय से लीकर सर्व करने के लिए चार परमिशन जारी की गयीं। नियमानुसार इस प्रकार की परमिशन देने से पहले सब एरिया मुख्यालय की ओर से कैंट बोर्ड से रिपोर्ट मांगी जाती है। उसके बाद ही इस प्रकार की अनुमति जारी होती है। इतना ही नहीं यह खेल साल 2019 से चल रहा है। 30 दिसंबर 2019 को न्यू ईयर पर पार्टी में शराब परोसने की अनुमति एडम कमांडर संदीप सतवालेकर की कलम से दी गयी। प्रशांत विश्नाई 36/4 सिविल लाइन साकेत ने इसके लिए अप्लाई किया था। 6 मार्च 2020 राकेश मेहरा पुत्र जीएल मेहरा निवासी 404 आस्था अपार्टमेंट 26 साकेत को एडम कमांडर संदीप सतवालेकर व 3 मार्च 2022 को नरेश जौली पुत्र मलिक राम जौली निवासी 76/1 आनंदपुरी को कर्नल कपिल दलाल शराब सर्व की अनुमि देते हैं। इससे पूर्व 16 फरवरी 2022 को सब एरिया स्टेशन के कर्नल आरके चौहान अंकुर पुत्र सुरेन्द्र मलिक 93/1 प्रेमपुरी कंकरखेड़ा को अनुमति देते हें। सबसे हैरानी की बात यह है कि सभी प्रार्थना पत्र किसी सुदेश एक्सपोर्ट की ओर से प्रेषित किए गए हैं। लेकिन सवाल यह नहीं है। सवाल यह है कि शराब पार्टी के लिए जब कोई अर्जी कैंट क्षेत्र अस्थायी अनुमति के आती है तो कैंट प्रशासन के तमाम सेक्शन की उस पर बाकायदा रिपाेर्ट लगती है। तो क्या इस प्रक्रिया से जुड़े कैंट अफसरों ने सब एरिया स्टेशन को अंधेरे में रखा।