अयोध्या में कैटर्स एसो. की सेमिनार

अयोध्या में कैटर्स एसो. की सेमिनार
Share

अयोध्या में कैटर्स एसो. की सेमिनार, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में उत्तर प्रदेश टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की 58 वी जीएसटी, ई-वे बिल व एमएसएमई पर सेमिनार आयोजित किया गया । सर्वप्रथम ऑल इंडिया ट्रेन डीलर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन अनिल आज़ाद ,अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर, उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय व महामंत्री नवीन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया गया । राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर जी ने जीएसटी व एमएसएमई के रजिस्ट्रेशन कराने का महत्व ,उनके फायदे पर प्रकाश डाला और साथ ही जीएसटी विभाग के सरकारी कर्मचारियों से बचने के लिए किस प्रकार अपनी किताबों को ई वे बिल को भरकर गोदाम से बाहर गाड़ी में निकालना चाहिए उसके बारे में पूर्ण रूप से समझाया व हर विषय पर भिन्न प्रकार की किताबों का वितरण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने एसोसिएशन की एकता पर अपने विचार रखे। सरकार से मांग की की टेंट व्यवसाय पर लगने वाले जीएसटी की 18 परसेंट की दर को घटाकर 5 परसेंट किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष विजय ने लखनऊ में 30 व 31 जुलाई को होने वाले उत्तर प्रदेश के महाधिवेशन की जानकारी सभी व्यवसायियों को दी तथा बताया कि इस महाधिवेशन में 100 से अधिक मैन्युफैक्चरर्स व आयातकर्ता अपनी स्टॉल लगाने जा रहे हैं, जिनका सीधा फायदा टेंट व्यवसायी को होगा। प्रदेश महामंत्री नवीन अग्रवाल जी ने सभी टेंट व्यवसाईयों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा 30 व 31 जुलाई को लखनऊ पहुंचने के लिए पूरे देश के टेंट व्यवसाईयों से आग्रह किया । इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन अनिल आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर, उपाध्यक्ष एसएस शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष विजय जी, प्रदेश महामंत्री नवीन अग्रवाल , मुख्य सलाहकार इंदर चंद , दिल्ली फेडरेशन के बिजेंद्र मान अध्यक्ष ,एस•एस•शास्त्री चेयरमैन, मनीष यादव कैशियर ,अजय कुमार गर्ग ,विनय यादव, ब्रह्म प्रकाश सिंघल आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *