सुराग नहीं-डीएम से मिले शारदा

सुराग नहीं-डीएम से मिले शारदा
Share

सुराग नहीं-डीएम से मिले शारदा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  विनीत अग्रवाल शारदा  के नेतृत्व में आज केदारनाथ एवं बद्रीनाथ गए चारों युवाओं के परिजनों को लेकर मेरठ के जिलाधिकारी के सरकारी निवास पर मिले वहां पर मेरठ के पुलिस कप्तान को भी जिलाधिकारी द्वारा बुलाया गया था जिलाधिकारी एवं मेरठ के पुलिस कप्तान दोनों से संयुक्त रूप से विनीत शारदा जी ने पीड़ित परिवार की अधिकारियों से बात कराई पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि हमारे लापता बच्चों की बहुत तेजी से खोज कराई जाए क्योंकि लगभग 10 दिन बीत चुके हैं अभी तक ना गाड़ी का पता है ना ही बच्चों का कोई सुराग मिला है वहां सिर्फ तीन बच्चों के आधार कार्ड मोबाइल फ़ोन एवं दो बच्चों के बैग गाड़ी की स्टेफनी गाड़ी के पीछे का पूरा शीशा बरामद हुआ है भाजपा वरिष्ठ नेता श्री विनीत शारदा जी ने जिलाधिकारी से आग्रह कर कहा इन बच्चों को ढूंढने में आपको अपनी पूरी ताकत पूरी शक्ति लगानी होगी इसके साथ ही श्री शारदा ने एक मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा में खुद भी उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर रहा हूँ आपकी भी संस्तुति इन चारों बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता दी जाए। जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाते हुए कहा हम घटनास्थल से लेकर नीचे तक जितने जिले पड़ते हैं सभी जिलों में संपर्क करके बच्चों को ढूंढने की कार्रवाई करेंगे। शारदा ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद को शासन से भी पत्र लिखकर आग्रह किया है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद वह करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विनीत अग्रवाल शारदा जी के साथ चारों पीड़ितों के परिजन जिनमें सचिन वर्मा, इलाहा जैन. योगिता शर्मा, संजय शर्मा एवं भाजपा नेता क्षत्रीय संयोजक( आपदा राहत विभाग) के आलोक सिसोदिया साथ थे!

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *