उत्तम पब्लिक स्कूल में तीज उत्सव, गांव देहात में शिक्षा का उजियारा फैला रहे मेरठ के उत्तम पब्लिक स्कूल में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सभी ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल की टीचर इसका हिस्सा रहीं। सभी ने इसका आनंद लिया। शनिवार को उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावती के प्रांगण में तीज त्यौहार का आयोजन बड़े धूमधाम से और खुशी के माहौल में किया गया । आज सभी छात्राएं एवं अध्यापिकाऐं हरे परिधान में विद्यालय आए सभी ने एक दूसरे को तीज उत्सव की बधाई दी। हरे रंग के परिधान इसलिए पहने ताकि हरियाली का संदेश दिया जा सके। लोगों को बताया जा सके कि जीवन में हरियाली का कितना महत्व है। हरियाली है तो फिर पर्यावरण भी सुरक्षित है। यदि पर्यावरण सुरक्षित है तो यह धरा भी सुरक्षित है। जब धरा सुरक्षित होगी तो सभी जीव जंतु व पेड़ पौधे वृक्ष आदि भी सुरक्षित होंगे। उत्तम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ममता चौधरी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि यह त्यौहार सर्वप्रथम माता पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के समय किया इस दिन लड़कियां भी मनवांछित वर प्राप्त करने के लिए मां पार्वती का व्रत रखकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करतीं हैं एवं उनकी पूजा करती हैं । हरियाली तीज के दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया। इस मौके पर विद्यालय में अनेक प्रकार के आयोजन किए गए एवं झूला डालकर बच्चों का मनोरंजन किया गया । रुचि वर्मा एवं सोनिया सिरोही की तरफ से गीत प्रस्तुत किया गया जबकि सिमरन चौधरी ने अपने वक्तव्य के द्वारा तीज का महत्व बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा चौधरी, सुनीता पोसवाल, लोकेश चौधरी, मधु सहगल, ज्योति रस्तोगी, उपासना शर्मा, पूनम सिरोही आदि का सहयोग रहा। इस शानदार तीजोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी छात्राओं व टीचरों ने प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानाचार्या ममता चौधरी इस प्रकार के सामाजिक सरकारों में उत्तम पब्लिक स्कूल की सहभागिता हमेशा सुनिश्चित करती हैं। वह हमारी आदर्श हैं।