LLRM में पहली बार ASD रिपेयर सर्जरी, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ ने एक बार फिर से प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मेरठ मेडिकल का परचम लहरा दिया है। सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही पहली बार मेडिकल में एएसडी रिपेयर सर्जरी करने वाले चिकित्सकों की टीम की भी। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज मेरठ में हुयी पहली बार ओपन हार्ट ए एस डी रिपेयर सर्जरी का कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने जानकारी दी कि लालजप राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के पी एम एस एस वाइ ब्लॉक स्थिति कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग ने पहली बार सफल ओपन हार्ट ए एस डी रिपेयर सर्जरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ रोहित कुमार चौहान व उनकी टीम के डॉ शुभाष दहिया ने शिवा रानी नाम की 39 वर्षीय निवासी लोहिया नगर, जनपद मेरठ का सफल ऑपरेशन कर ने मेडिकल कालेज को नया आयाम दिया है। यह ऑपरेशन कुल 4 घंटे तक चला। डॉ रोहित ने बताया कि शिवा रानी के दोनों एट्रियम आपस मे जुड़े हुए थे जिससे उनका शुद्ध एवम अशुद्ध रक्त आपस में मिश्रित हो रहे थे। उनका ऑपरेशन कर दिया गया है अब उनको 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में पोस्ट ऑपरेटिव सघन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है तथा उनकी स्थिति स्थिर है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ रोहित और उनकी पूरी टीम के डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।