जगदीप धनकड़ को पहनाई पगड़ी

जगदीप धनकड़ को पहनाई पगड़ी
Share

जगदीप धनकड़ को पहनाई पगड़ी,  किसान नेता एवं बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड  को एनडीए की और से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर सिवालखास क्षेत्र के किसान भाइयों के साथ एवं जिला सहकारी बैंक चैयरमेन श्री मनिंदर पाल सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी जी ने‌ सामुहिक रूप से पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने  केन्द्र सरकार के राज्यमंत्री श्री बी एल वर्मा  से आवास पर पहुंचकर सभी मित्रों के साथ फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से‌ अवगत कराया। जिला सहकारी बैंक चैयरमेन श्री मनिंदर पाल सिंह ने कोपरेटिव बैंक और सहकारी बैंक की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की मंत्री जी ने सभी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। भारतीय मतदाता संघ के  राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी  ने दोनों राष्ट्रीय नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख जानी  गौरव चौधरी,  बैंक संचालक  मदन पाल सिंह जी,  प्रदीप त्यागी, शरद मुदगल, नरेश तोमर, ठाकुर लाखन सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष दिनेश गोटका ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र टीकरी, भरत वीर गुर्जर, ब्रजवीर सिंह, गन्ना डायरेक्टर सतीश भलसौना, सुबोध सिंह,  डायरेक्टर केंद्रीय उपभोक्ता भंडार नवनीत गुप्ता,  उमेश चंद त्यागी, चेयरमैन श्री बृज भूषण त्यागी,  पवन त्यागी, लोकेंद्र सिंह, सचिन मलिक, बिट्टू चिंदौड़ी, सतीश चिंदौड़ी, योगेश गोस्वामी,  कुंवर पाल प्रधान, चेयरमैन  अमरपाल सिंह, धूम सिंह, अरविंद पचगांव, आदित्य जानी सहित किसान भाई साथ रहे । उल्लेखनीय है कि आदेश फौजी भारतीय मतदाता संघ के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग तैयार करने का भी काम कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिवाल क्षेत्र विधानसभा की जनता की यदि बात की जाए तो तमाम लोग उन्हें अपना प्रतिनिधि यानि जनप्रतिनिधि मानने लगे हैं। दिन निकलते ही आदेश फौजी के यहां लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने लगते हैं। लोगों की समस्या आदेश फौजी के जनता दरबार में दूर हो रही हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *