सांसद व कैंट विधायक भी पहुंचे भंडारे में, मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत मेरठ के तमाम लोग व ज्यादातर भाजपाई श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर में आयोजित भंडारे में शामिल हुए। मंदिर समिति के महामंत्री अमन गुप्ता ने बताया कि आयोजन संरक्षण हरशरण गोयल, अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, निधि संयोजक पवन मित्तल, निधि प्रमुख सर्वेश नंदन गर्ग, अनिल सिंहल, डा. प्रफुल्ल राजवंशी, सतेन्द्र अग्रवाल, संजय शर्मा, जुगल किशोर गर्ग, अंकित सिंहल, अखिल तायल, महेश मित्तल, अनिल अग्रवाल, दीपक गोयल के सहयोग से कराया गया। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। जब तक श्रद्धालुजन आते रहे, उन्हें भोजन कराया गया। महताब के आसपास की मुस्लिम बाहुल्य आबादी में होने के बावजूद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन जुटे। आसपास के लोग भी भंडारे का प्रसाद लेने के लिए पहुंचे। इनके अलावा कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, वार्ड पांच के निवर्तमान सदस्य अनिल जैन, भाजपा छावनी मंडल के अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, महामंत्री नितिन बालाजी भी इस शानदार आयोजन में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। सभी ने इस सफल व शानदार भंडारे के लिए विशेषरूप से अमन गुप्ता को बधाई दी। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने यहां पहुंचकर भगवान शंकर के शिवलिंग की पूजा अर्चना की। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल पहुंचे तो उन्होंने भी शिव महादेव के शिवलिंग की आरती व पूजा अर्चना की। पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के पहुंचने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। इनके अलावा समाजसेवी जेपी अग्रवाल व अमन भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे। मंदिर समिति ने सभी का आदर सत्कार किया तथा भोजन कराया। इनके अलावा अनेक मीडिया कर्मी भी भंडारे में पहुंचे और उन्होंने महादेव भोले शंकर का प्रसाद रूप में भोजन ग्रहण किया। अमन गुप्ता ने बताया कि अब मंदिर समिति की ओर से जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस साल धूमधाम से कालेश्वर महादेव शिव मंदिर जन्माष्टमी पर्व के मौके पर झांकियां सजायी जाएंगी।