जेईई एडवांस-सौमित्र यूपी टॉपर, जेईई एडवांस का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। मेरठ के सौमित्र गर्ग ने जेईई एडवांस के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में टॉप किया है। उनके टॉप करने की खबर लगते ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया। मेरठ के टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग के पिता सुधीर गर्ग व्यापारी हैं। सौमित्र के परिवार में माता रेखा गर्ग और बड़े भाई सौरभ गर्ग हैं। सुधीर गर्ग का फर्नीचर का कारोबार है। सौमित्र ने 12वीं की परीक्षा बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से दी हैं। जेईई एडवांस के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश में टॉप करने पर परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है। पूरा शहर दे रहा बधाई: सोमित्र व उसके परिजनों को पूरा शहर बधाई दे रहा है। भाजपा नेत्री व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने सौमित्र गर्ग को अन्य बच्चे जो इस प्रकार की परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं उनके लिए एक प्रेरणा बताया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित शारदा बधाई देने सोमित्र के आवास पर पहुंचे। मेरठ कैंट स्थित ऋषभ एकाडेमी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार चौधरी ने भी सौमित्र को इस शानदार कामयाबी पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई दूसरी चीज दुनिया में नहीं। उन्होंने सौमित्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। भाजपा के अमन गुप्ता, कैंट बोर्ड के निवर्मान सदस्य अनिल जैन, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, कांग्रेस पीसीसी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह, अन्नपूर्णा चैरिटेबिल हास्पिटल के ब्रजभूषण गुप्ता, संदीप अल्फा सरीखे तमाम लोगों ने सौमित्र व उसके परिवार को इस शानदार सफलता पर बधाई दी है। सौमित्र अन्य बच्चों के लिए आइकोन बन गए हैं। अनेक सामाजिक व धार्मिक प्रकल्पों से जुड़ी रोटरी की पायल जैन ने भी सौमित्र गर्ग को बधाई दी है। बच्चों को सौमित्र की तर्ज पर नाम रौशन करना चाहिए।