दशमेश से निकली तिरंगा यात्रा

दशमेश से निकली तिरंगा यात्रा
Share

दशमेश से निकली तिरंगा यात्रा, मेरठ– आजादी के अमृत महोत्सव के 75-वी वर्षगांठ के उपलक्ष मे आज दशमेश कन्या इन्टर कॉलेज ककंर खेड़ा के छात्र-छात्राओ ने हाथो मे तिरंगा लेकर ककंर खेड़ा क्षेत्र मे” तिरंगा यात्रा “निकाली ! तिरंगा यात्रा दशमेश स्कूल से आरम्भ होकर गुरू नानक बाजार,छोटा बाजार,बड़ा बाजार, एव विभिन्न बाजारो से होती हुई पुनः दशमेश स्कूल पहुंची! पूरा कंकर खेड़ा तिरंगा यात्रा से देशभक्ती के रंग मे रंगा हुआ नजर आ रहा था! मार्ग मे खालसा बुक डीपो वाले महेन्द्र सिंह एव हरप्रीत सिह सलूजा ने बच्चो मे पानी की बोतलो का वितरण कीया! चारों ओर भारत माता की जय,झंडा ऊचा रहे हमारा के नारे बुलन्द हो रहे थे!देखने वालो मे भी उत्साहित नजर आए!
उक्त अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के 75-वी वर्षगांठ की बधाई देते हुए दशमेश स्कूल के प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा अपने प्राणो से प्यारा है हमे अपने देश का तिरंगा! इस तिरंगे की आन बान और शान की खातिर हजारो-हजारो कुर्बानियां शहीदो ने दी है पर कभी तिरंगे को झुकने नही दिया! इसी तिरंगे को हाथ मे लेकर एकजुट होकर हमारे क्रान्तिवीर,आजादी के दीवाने लड़े और देश आजाद हुआ! आज हम सब भी शपथ लेते है कि एकजुट होकर देश की सेवा करेगे और कभी भी तिरंगे की शान को कम न होने देगे! उक्त अवसर पर मीनू भाटिया,मिथिलेश शर्मा,रेनू शर्मा,तुलसी,रितु शर्मा,सोनाली सक्सेना,मोनिका,लक्ष्मी दीवान आदि अध्यापिकाऐ मौजूद रही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *