शहीदों को कांग्रेसियों का नमन

शहीदों को कांग्रेसियों का नमन
Share

शहीदों को कांग्रेसियों का नमन, मेरठ 9 अगस्त, “अंग्रेजो भारत छोड़ो ” कि वर्षगांठ पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ नें शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने अमर शहीदों को नमन कर अगस्त क्रांति दिवस बनाया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारी धरोहर हैं। उनकी वजह से हम देश और दुनिया में गर्व महसूस करते हैं।

जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि देश के अमर सपूतो ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों कि बाजी लगा दीं थी, उनके द्वारा दी गई कुर्बानी के बदौलत ही आज देश का प्रत्येक नागरिक खुली आजादी में सांस ले रहा है। शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी नें कहा कि आजादी कि लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर देश को आजाद कराया था। सभी कांग्रेसियों ने   देश कि एकता व अखण्डता कि शपथ लीं। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्देमातरम व समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। संचालन राकेश मिश्रा ने किया इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को जिला और महानगर अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, रंजन शर्मा, सलीम खान, तेजवीर सिंह, योगी जाटव, विनोद सोनकर,मतीन रजी, प्रधान रुस्तम सैफी, नईम राणा, दीपक शर्मा, यासर सैफी,सुमित विकल रीना शर्मा, आदेश शर्मा, दुष्यन्त सागर, इकराम अंसारी इरशाद अंसारी पीयूष रस्तोगी, सरफराज़ अंसारी, नरेश चौधरी, इकरामुदीन अंसारी, आसु शर्मा, अंसार अहमद, प. राकेश शर्मा, कपिल शर्मा, हरिओम शर्मा, अनिल प्रेमी, इतिहास कार डॉ नवीन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *