तिरंगा के सम्मान में इंडियन ऑयल मैदान में, राष्ट्र ध्वज तिरंगा के सम्मान में इंडियन ऑयल ने शानदार शुरूआत की है। इंडियन ऑयल की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है राष्ट्र ध्वज को इधर उधर न फैंका जाए। उसके सम्मान का पूरा ध्यान रखें। इंडियन ऑयल की ओर से यह भी संदेश दिया गया हँ कि यदि अधिक समय तक आप तिरंगा ध्वज को नहीं संभाल सकते हैं तो समीप के इंडियन ऑयल के पंप पर जमा कर दें। इंडियन ऑयल सम्मान राष्ट्रीय ध्वज को रखेगा। इस प्रकार का संदेश केवल मेरठ में ही नहीं पूरे देश में इंडियन आयल की ओर से जारी किया गया है। इंडियन ऑयल के संजय जैन भी चाहते हैं कि सभी लोग राष्ट्र ध्वज के सम्मान का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन ध्यान रहे कि राष्ट्र ध्वज का सम्मान प्रथम है। संजय जैन ने सभी से इसको लेकर पूरी सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है।