IIMT: एक दिनी गोष्ठी का आयोजन

IIMT: एक दिनी गोष्ठी का आयोजन
Share

IIMT: एक दिनी गोष्ठी का आयोजन, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ के बी ब्लॉक के सेमिनार हॉल में “डिजिटल युग में पुस्तकाध्यक्ष की बदलती भूमिका” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का फोकस डिजिटल लाइब्रेरी क्या है, इसके अवसरों, इसकी चुनौतियां और इसका भविष्य पर केंद्रित थी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे हरलीन गिल और मीनाक्षी चौहान के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो वाइस-चांसलर डॉ. एसडी शर्मा और पुस्तकालय समिति के प्रमुख डॉ. नवनीत शर्मा ने किया। विषय विशेषज्ञ, सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ के डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी और सरकारी डिग्री कॉलेज, खरकौदा के डॉ. देवेंद्र कुमार, संगोष्ठी के लिए आमंत्रित गणमान्य अतिथि थे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने संगोष्ठी के विषय पर अपने सूचनात्मक और ज्ञानवर्धक विचार दिए और श्रोताओं के ज्ञान में वृद्धि की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य लाइब्रेरियन संदीप शर्मा ने विचारशील धन्यवाद के साथ संगोष्ठी का समापन किया। संगोष्ठी में 90 से अधिक संकाय सदस्यों, छात्रों और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचल, अमित, मोहन, नीरज, लतिका, अंजुम, संजीव, लवनीश, प्रदीप गर्ग, प्रदीप नेगी, नितिन, विनोद, विशाल,दिनेश चंद, रश्मि शर्मा, रेशमा, विपिन, प्रताप, पदमा, अरुण शर्मा, अरुण कुमार का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *