गोवंशों की मौत की जांच हो, सर्वदलीय गोरक्षा मंच ने गाजियाबाद में इलाके में करीब पांच गोवंश की आग हादसे में मौत की जांच की मांग की है। गोरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष आशीष वस्त ने इस घटना की कठोर निंदा करते हुए कहा कि इसको लापरवाही या हादसा बताकर सिस्टम व अन्य लोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग मंडलायुक्त से की है। उन्होंने इस आग हादसे के पीछे किसी प्रकार की साजिश से इंकार नहीं किया है। साथ ही कहा है कि उनका संगठन अपनी स्तर से भी पूरे मामले की जांच करेगा। इस घटना की जानकारी संस्था के अध्यक्ष गुरूजी को भी दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई। आग के चलते पास में ही स्थित एक गौशाला में अब तक करीब 49 गायों की मौत होने की खबर है। दमकल की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई। आग के चलते पास में ही स्थित एक गौशाला में अब तक करीब 49 गायों की मौत होने की खबर है। दमकल की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट के संचालक सूरज के मुताबिक, हादसे के समय उनकी गौशाला में 100 से अधिक गाय थीं। इनसे करीब 49-50 गायों की आग में जलकर मौत हो गई हैं। आग झुग्गियों में लगी थी। हादसे में 30 से ज्यादा झुग्गियां भी जलकर राख हुई हैं और 3 सिलेंडर फटे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की जगह ही गैस सिलेंडर का गोदाम है। आग लगने के दौरान 10 से ज्यादा गैस सिलेंडरों में धमाका होने की बात कही जा रही है। इनमें 2 बड़े और 8 छोटे जले हुए सिलेंडर बरामद हो गए हैं। अन्य की तलाशा की जा रही है। इस आग में कई मुर्गे भी जलकर मर गए।