RTI एक्टिविस्ट ने मांगी सुरक्षा, पिछले दिनों मेरठ विकास प्राधिकरण में RTI एक्टिविस्ट अरूण पर दहाड़े सरेआम जानलेवा हमले की वारदात के बाद एक अन्य RTI एक्टिविस्ट वीके गुप्ता ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगायी है। बीके गुप्ता ने कथित भूमाफिया पवित्र मित्रा की शिकायत आरआईजीएस पार्टल पर की है, जिसकी जांच यहां आयी हुई है। एमडीएम प्रशासन के अधिकारियों ने RTI एक्टिविस्ट वीके गुप्ता को साक्ष्य के साथ बुलाया है, लेकिन बीके गुप्ता ने बिल्डर पवित्र मित्रा से जान को गंभीर खतरा होने की बात कहते हुए पहले सुरक्षा मुहैय्या कराए जाने का आग्रह प्रशासन व पुलिस से किय है। वहीं दूसरी ओर RTI एक्टिविस्ट ने मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर अवैध निर्माण मामलों में बजाए कार्रवाई के अवैध निर्माण करने वालों को संरक्षण का आरोप लगाया है। सीएम योगी को भेजे एक पत्र में RTI एक्टिविस्ट ने जोन सी-4 के जोनल अधिकारी पर अंधाधुंध अवैध निर्माण कराकर सरकारी खजाने का नुकसान पहुंचाने की भी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि जोनल अधिकारी पूर्व में भी अवैध निर्माणों को लेकर पूरे महकमें में खासे चर्चित रहे हैं। RTI एक्टिविस्ट का यह भी कहना है कि यदि सीबीआई से जांच करा दी जाए तो प्राधिकरण के कई बड़े दागदार चेहरों से नकाब उतर जाएगा। (BK Gupta)