स्वतंत्रता दिवस पर रूट मार्च

स्वतंत्रता दिवस पर रूट मार्च
Share

स्वतंत्रता दिवस पर रूट मार्च, मेरठ पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस परंपरिक उत्साह व उल्लास से मनाया। इस मौके पर शहर में रूट मार्च निकाला गया। जिसमें एसएसपी रोहित सजवाण भी शामिल रहे। इनके अलावा सीओ कोतवाली अरविंद चौरासिया व इंस्पेक्टर देहलीगेट भी शामिल रहे। शहरवासियों ने मार्च में शामिल पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

आफॅ मैराथन: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शासन के निर्देश पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के तहत  11 अगस्त से 17 अगस्त तक  आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत  16. अगस्त  को प्रातः 6.00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ निर्देशन में पुलिस हाफ मैराथन (महिला) (2.5 किमी) का आयोजन किया गया। पुलिस हाफ मैराथन (महिला) में विभिन्न थानों/शाखा/पेशी से आयी 125 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला आरक्षी कु0 सरिता (14.20 मिनट) (स्पोर्ट्स) पुलिस लाईन मेरठ, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी कु0 मीना (16.02 मिनट)-(स्पोर्ट्स) पुलिस लाईन मेरठ, तृतीय स्थान महिला आरक्षी कु0 साक्षी पंवार (17.40 मिनट)-(स्पोर्ट्स) पुलिस लाईन मेरठ, चतुर्थ स्थान महिला आरक्षी कु0 कुसुमलता (19.02 मिनट)- स्पोर्ट्स पुलिस लाईन मेरठ, एवं पंचम स्थान महिला आरक्षी निधि चौहान (20.40 मिनट) थाना कोतवाली मेरठ द्वारा प्राप्त किया गया। पुलिस हाफ मैराथन (महिला) में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को श्रीमती रूपाली राय, क्षेत्राधिकारी महिला थाना/ ए0एच0टी0यू0 एवं सुश्री सुचिता सिंह, पुलिस उपाधीक्षक(यूटी) द्वारा ट्रॉफी प्रदान सम्मानित किया गया तथा सम्पूर्ण व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा की गयी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *