GD GONENKA में स्तत्रंत्रता दिवस

GD GONENKA में स्तत्रंत्रता दिवस
Share

GD GONENKA में स्तत्रंत्रता दिवस, एजुकेशन में अव्वल मेरठ के GD GONENKA पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। GD GONENKA के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए उन्हें सभी ने सराहा और इस शानदार आयोजन के लिए GD GONENKA के चेयरमैन व डायरेक्टर समेत पूरे स्टाफ की प्रशंसा की। 15 अगस्त को इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन डा. ब्रजभूषण व उप प्रधानाचार्या नीलू जायवाल के हाथों ध्वजारोहण से किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। चेयरमैन डा. ब्रज भूषण का स्वागत स्टाफ की ओर से उपप्रधानाचार्या श्रीमती नीलू जायसवाल ने बुके भेंट कर किया।

सरस्वती वंदना के बाद बच्चों ने देश भक्ति पूर्ण शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारत माता की जय के नारों से पूरा हाल गुंजयमान हो उठा। रंगारंग सांस्कृतिक व देश भक्ति के कार्यक्रमों की श्रृंखला लंबी चली। बच्चों की प्रस्तुति इतनी सशक्त व प्रभावपूर्ण थी कि तमाम अतिथि देर तक उसका आनंद लेते रहे। इस मौके पर शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुस्कृत किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने का पूरा श्रेय संजय जी काे जाता है, जिन्होंने काफी समय पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं। तमाम अभिभावकों ने भी GD GONENKA के इस शानदार कार्यक्रम की जमकर सराहना की। अंत में सभी अतिथियों को जलपान कराया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *