महिला टीचर से मोबाइल लूट, शामली। बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षिका के हाथों से मोबाईल फोन लूट लिया। आसपास मौजूद लोगों ने बाईक सवार युवकों को दौडकर पकडने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नही लग सके।घटना को लेकर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। शोभित वालिया की रिपोट: मौहल्ला टंकी कालोनी निवासी गुंजल सैनी सोमवार सवेरे करीब साढे 7 बजे अपने घर से झिंझाना के एसडीएस कांवेट स्कूल में पढाने जाने के लिए निकली थी। बताया जाता है कि जब वह शहर के धीमानपुरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के निकट पहुंची तो इसी दौरान बाईक सवार युवकों ने शिक्षिका के हाथों से मोबाईल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। शिक्षिका द्वारा शोर शराबा करने पर आसपास मौजूद लोगों ने दौडकर आरोपी बदमाशों को पकडने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नही लग सके। घटना की जानकारी पाकर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। शिक्षिका ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
हॉस्पिटल संचालक व चिकित्सक पर आरोप:
शामली। एक वृद्ध महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक हाॅस्पिटल संचालक व चिकित्सक पर पैसों के लेनदेने को लेकर पुत्र को गायब करने का आरोप लगाते हुए मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मौहल्ला विश्वकर्मानगर निवासी सुखबीरी देवी पत्नी स्व महिपाल सिंह ने बताया कि उसका पुत्र डा. कृष्णगोपाल शर्मा एमबीबीएस चिकित्सक है। पुत्र द्वारा डा. फराना के साथ मिलकर डा. ढाका के कहने पर एक अस्पताल शहर के दिल्ली रोड पर खोला था। जिसमें डा. फराना व पुत्र का बराबर का खर्च लगा था। आरोप है कि बेटा बीमार हुआ तो उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। रूपयों की जरूरत पडने पर पीडिता ने हिसाब करने की बात की तो उन्होने चार लाख की जगह 3 लाख 40 हजार रूपये बताये गए। आरोप है कि गत 28 फरवरी को पुत्र ठीक हुआ तो वह 3 मार्च को हाॅस्पिटल संचालक व चिकित्सक से मिलने गया। उसी दिन से घर नही पहुंचा है, जिसको संभवतः पैसों के लेनदेन को लेकर गायब किया गया है।