जहां इस्कॉन वहां कृष्ण भक्ति, जहां इस्कॉन वहां कृष्ण भक्ति की गंगा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। या कहें यह असंभव है। जन्माष्टमी के पर्व पर दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में इस्कॉन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। इनमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, हर्ष गोयल, भाजपा छावनी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजली गुप्ता, भाजपा संगठन के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी के अलावा मेरठ ही नहीं आसपास के इलाकों से भी लोग इस्कॉन के कृष्ण भक्ति आयोजन में पहुंचे थे। सभी ने जन्माष्टमी के इस उत्सव का आनंद लिया। इस्कॉन संस्था की ओर से यूं तो पूरी दुनिया में पूरे साल श्रीकृष्ण भक्ति पर आधारित कार्यक्रम चलते हैं, लेकिन भारत में वृंदावन समेत अनेक प्रमुख शहरों में जिनमें मेरठ भी शामिल है, इस्कॉन मंदिरों की स्थापना की गई है। हरे रामा-हरे कृष्णा-कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे-हरे-राम-हरे-राम-राम-राम-हरे का कीर्तन जब पूरी विश्व में कही भी इस्कॉन के अनुयायी करते हैं वहां खुद ब खुद लोगों के पांव थिरने लगते हैं, कुछ ऐसा है इस्कॉन की भक्ति का जादू। ऐसा ही जादू जन्माष्टमी के मौके पर मेरठ को देखने में मिला, जहां इस्कॉन की ओर से भजना संख्या व जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया था।