पुलिस लापरवाही डीएम से शिकायत, शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना में तीन लोगों ने एक ग्रामीण को मारपीट कर 20 हजार रूपये की नकदी छीन ली। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर पीडित की पत्नी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शोभित वालिया की रिपोट शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी राखी का आरोप है कि 6 अप्रैल को उसका पति धर्मेन्द्र शामली से 20 हजार रूपये लेकर गांव आ रहा था। आरोप है कि तभी गांव में ही चरण सिंह पार्क के पास प्रमोद, नीटा, व लाडडो ने धर्मेन्द्र को तबल व तलवार से मारपीट कर घायल कर दिया और 20 हजार रूपये छीनकर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। वर्तमान में उसका पति धर्मेन्द्र मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है। आरोप है कि हमलावरों द्वारा कार्यवाही किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर पीडित महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शोहदों की ली खबर
शामली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाना प्रभारी रेनू सक्सेना ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्कूल कालेजों व कोचिंग सैंटरों के बाहर घूम रहे शोहदों को कडी फटकार लगाई और अकारण घूमने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर मंगलवार को जिलेभर में मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्कूल, कालेजों के बाहर घूमने वाले शोहदों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसी कडी में महिला थाना प्रभारी रेणु सक्सेना ने सीबी गुप्ता कालोनी, मिल रोड, फव्वारा चैक, रेलवे रोड आदि स्थानों पर बने कोचिंग सैंटरों के बाहर अकारण घूमने वाले शोहदों की जमकर खबर ली। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की और उनके नाम पते भी दर्ज किए गए। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियो द्वारा युवतियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी भी दी है।