बापू के हत्यारे की निंदा की चुनौती, स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने विश्व हिंदू परिषद को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा चुनौती दी है. उन्होंने खुद को विहिप से बड़ा हिन्दू बताया है. यह पूरा विवाद गुड़गांव मे कमरा का कार्यक्रम रद्द होने के बाद शुरू हुआ है। हालांकि मीडिया में इसकी चर्चा नहीं लेकिन इलीट क्लास में मुद्दा गरम है. कमरा की टिप्पणी है कि वह डरा-धमकाकर अपनी आजीविका नहीं कमाते हैं. उन्होंने विहिप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टैग पत्र में लिखा, ‘मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता-राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं. अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो, तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो. नहीं तो मैं समझूंगा कि तुम लोग हिंदू विरोधी और आतंक समर्थक हो.’ ‘मुझे मत बताओ कि तुम गोडसे को भगवान मानते हो? अगर मानते हो तो आगे भी मेरे शो रद्द करवाते रहना. मुझे सिर्फ इस बात की खुशी रहेगी कि मैं तुम्हारे से ज्यादा हिंदू होने की परीक्षा में तुमसे जीत गया.’ उन्हें विश्वास नहीं है कि दुनिया के हिंदुओं ने उन्हें अपने धर्म की ठेकेदारी दी है. वह यही नहीं रूके उन्होंने कहा, ‘आपने मालिक को धमकी देकर गुड़गांव के एक क्लब में होने वाला मेरा शो रद्द करवा दिया. मैं उस (प्रबंधक) बेचारे को क्या दोष दूं, उसको अपना बिजनेस करना है, वह गुंडो से कैसे उलझेगा. वह पुलिस के पास भी नहीं जाएगा. अगर वह पुलिस के पास जाता है तो पुलिस आपके पास ही आएगी अनुरोध करने. कुल मिलाकर अब सिस्टम तुम्हारा ही है. वह विहिप से सवाल करते हुए लिखते हैं, ‘जो हिंदू संस्कृति के अपमान की तुम बात कर रहे हो, वो मैंने कब किया है. कोई क्लिप या कोई ऐसा शो हो तो मुझे भी दिखाओ. मैं तो केवल सरकार पर तंज करता हूं. अगर तुम सरकारी पालतू हो तो फिर तुम्हें बुरा लग सकता है. इसमें हिंदू की बात कहां से आ गई.’ दक्षिणपंथी संगठनों से हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने के सबूत भी मांगे.