RSS प्रचारक का सुभारति भ्रमण, आरएसएस प्रचारक सुदर्शन की डा. रेड्डी से मुलाकात, केरल के आरएसएस प्रांत प्रचारक एस सुदर्शन एवं स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी के निदेशक डा. कर्नल प्रवीण रेड्डी ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय में संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी ने कहा की सुभारती विवि छात्रों को संस्कृति के बारे में कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है। केरल के आरएसएस प्रांत प्रचारक एस सुदर्शन एवं स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी के निदेशक डा. कर्नल प्रवीण रेड्डी ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित ईश्वर चन्द्र विद्या सागर स्कूल में बच्चों को फल वितरित किये। इसके बाद सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज की आर्ट गैलरी का अवलोकन करते हुए मांगल्या प्रेक्षागृह का भ्रमण किया। डा. विवेक कुमार ने सुभारती ग्रुप के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से श्री एस. सुदर्शन एवं डा. कर्नल प्रवीण रेड्डी को रुबरू कराया। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके देशहित में कार्य किये जा रहे है। प्रांत प्रचारक ने कहा की छात्र व अन्य लोग भी सामाजिक कार्यक्रम में जितना हो सके अपनी भागीदारी निभाएं। जो काम जिस समय पर करना है वह उस दिन समय पर जरूर करें। छात्र अपना आचरण ऐसा बनाए की लोग उनके कामों की सराहना करें। अनम शेरवानी ने बताया कि सुभारती के स्वामी विवेकानंद विश्ववद्यालय को लेकर उन्होंने काफी रूची दिखाई और यहां के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने यहां की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को खूब सराहा तथा हैल्थ मिशन सोसाइटी के निदेशक डा. कर्नल प्रवीण रेड्डी के प्रयासों व व्यवस्था की भी सराहना की। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को अद्भुत बताया। साथ ही सुभारति के स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी को अन्य ऐसे ही संस्थानों के लिए बेहद प्रेरणादायी भी बताया। उन्होंने कहा कि यहां सब कुछ संस्कारित व सुव्यवस्थित है।