रक्तदान कर मनाया पीएम का बर्थडे

रक्तदान कर मनाया पीएम का बर्थडे
Share

रक्तदान कर मनाया पीएम का बर्थडे, मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज मेरठ महानगर में तीनों विधानसभाओं में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए जिसमें शहर विधानसभा के ब्लड डोनेशन कैंप प्यारे लाल शर्मा हॉस्पिटल में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने रक्तदान किया साथ में महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी शहर विधानसभा के कैंप का उद्घाटन राज्यसभा सांसद  लक्ष्मीकांत बाजपेई  ने किया। पूरे मेरठ जनपद में शनिवार को पीएम के जन्म दिन पर आयोजनों खासकर रक्तदान शिविरों की धूम रही। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि रक्तदान कर जन्म दिन मनाने का कोई दूसरा बेहतर तरीका हो ही नहीं सकता। रक्तदान कर किसी का जीवन बचाना होता है। जीवन बचाने से जैसा कोई दूसरा पुण्य नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी भी इसी प्रकार के कार्यों की आशा देशवासियों से रखते हैं। इससे पूर्व मेरठ में अनेक स्थानों पर पीएम मोदी के जन्म दिन पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। कैंटोनमेंट हास्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल  ने किया। इस मौके पर भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता सुनील वाधवा, अनिल जैन सभासद, भाजपा के महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाडी आदि मौजूद रहे। रोटरी क्लब स्वाभिमान की पायल जैन राहुल ने सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप लगाया।  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के जन्म दिवस पर आयोजित महा रक्तदान शिविर जनरल केंट हॉस्पिटल मेरठ कैंट में स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के अध्यक्ष पवन गर्ग ने रक्तदान किया। इस मौके पर अनमोल श्रीवास्तव जिसमें श्री धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी पीयूष शर्मा सनी वह आकाश गुप्ता आदि का भी वहां पर मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *