कैंट बोर्ड चुनाव मतदान 21 को, मेरठ -19 सितंबर !अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद के चुनाव की प्रक्रिया नामांकन पत्र वितरण के द्वारा शुरू कर दी गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद चावरिया के द्वारा आज पूरी चुनाव कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरू कराया गया तथा चुनाव अधिकारी विक्रांत शर्मा जी ने प्रत्याशियों को नामांकन पत्र वितरित किए। अध्यक्ष पद के लिए 8 लोगों ने नामांकन पत्र के लिए। जिनमें मुख्य रुप से सुरेंद्र कुमार, सुंदर सिंह, अमरजीत, राजू पेंटर, ,उमेश रोंदिया, ,योगेश कुमार, ,भारत सिंह आजाद, ,सोहनपाल आदि ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तथा वीरेंद्र प्रताप,राजकुमार ,अमरजीत ,सोनू वैद्य एवं रंजीत टांक ने महामंत्री पद के लिए नामांकन पत्र लिए। 21 तारीख को नामांकन कराए जाएंगे तथा 30 तारीख को मतदान कराया जाएगा । इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक श्री जे .पी . सिंह .सहायक चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया .चुनाव सचिव दिनेश चौहान .कैलाश चंद गहलोत .अशोक गहलोत , राम मदान आदि उपस्थित रहे । उल्लेखित है वर्ष 1986 से छावनी परिषद मेरठ में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का चुनाव प्रति 3 वर्ष के बाद मतपत्र के द्वारा कराया जाता रहा है । हालांकि आरटीआई एक्टिविस्ट पुनीत शर्मा ने सीईओ कैंट मेरठ को दिए पत्र में चुनाव में उतरी यूनियनों की वैधता पर सवाल उठाए हैं।