प्रो. केके सिंह ने लिया चार्ज, सरदार पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में सोमवार को प्रातः कुलपति का कार्यभार प्रो0 के0के0 सिहं ने कुलपति डा0 डी0आर0 सिंह से ग्रहण किया। डा0 डी0आर0 सिंह वर्तमान में कुलपति, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में तत्काल कार्य देख रहे हैं। वेटनरी क्लीनिकल काॅम्पलेक्स में नव नियुक्त कुलपति जी का स्वागत एवं निवर्तमान कुलपति का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये डा0 के0के0 सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा अत्यंत मेहनत के साथ अच्छी प्रकार से की जाती है। कुलपति डा0 के0के0 सिंह ने कहा कि खेती में मशीनीकरण की आवश्यकता है क्योंकि भविष्य में मजदूरों की निरन्तर कम होती जा रही है इसलिये कृषि में मशीनीकरण की शीघ्र आवश्यकता है।प्रो0 के0के0 सिंह को किसानो ंको डिजिटलाइज करना होगा जिससे वह नवीनतम तकनीक का लाभ उठा सकेंगे। उन्होने कहा अधिक से अधिक प्रोजेक्ट लाने पर जोर दिया जायेगा और यहाॅ से पेटेण्ट करा सके इसको बढावा दिया जायेगा। उन्होंने को कि फैकल्टी को जल्द से जल्द भरा जायेगा। क्योंकि बील्डिंग अकेली से काम नहीं चलता। बील्डिंग होना अच्छी बात है लेकिन उतना ही आवश्यक फैकल्टी का होना भी है। जिससे शिक्षा, शोध एवं प्रसार के कार्यो को और तेजी से आगे बढाया जायेगा। चार्ज लेने के उपरान्त समस्त निदेशकगण, अधिष्ठाता एवं कुलसचिव के साथ बैठक की और विश्वविद्यालय में चल रहे शिक्षा, शोध एवं प्रसार के कार्यो की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने फाॅर्म की इन्कम बढाये जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर कुलसचिव डा0 बी0आर0 सिंह, डा0 अनिल सिरोही, निदेशक शोध, डा0 पी0के0 सिंह, निदेशक प्रसार, डा0 विवेक, अधिष्ठाता कृषि, डा0 आर0 कुमार, अधिष्ठाता जैव प्रौद्योगिकी, डा0 विजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता उद्यान, डा0 लोकेश गंगवार, निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण, डा0 आर0पी0 सिंह, निदेशक सेवायोजन, डा0 रामजी सिंह, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर, डा0 राजीव सिंह, अधिष्ठाता वेटनरी एवं डा0 पूरन चन्द्र, अधिष्ठाता कटाई उपरान्त आदि उपस्थित रहे।