तलवार दंपत्ति की लखनऊ में अलख

तलवार दंपत्ति की लखनऊ में अलख
Share

तलवार दंपत्ति की लखनऊ में अलख, जनसंख्या विस्फोट के प्रति देश को सावधान कर रहे हैं मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति दिशा तलवार व दिनेश तलवार ने मंगलवार को लखनऊ की सड़कों पर अलख जगायी। लोगों को समझाने का प्रयास किया कि मान जाओ अभी भी वक्त है। वक्त निकल गया तो पछताना होगा। इसलिए आबादी पर सख्ती से रोक लगाओ। उन्होंने  लखनऊ के हजरतगंज बाजार में चलाया जनसंख्या नियंत्रण उल्टी पदयात्रा की। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जनसंख्या नियंत्रण पर मुलाकात के लिए समय मांगा।  पर अफसोस अभी तक मुलाकात का समय नहीं मिला।

तीन दिन लखनऊ में

वह मेरठ से चलकर लखनऊ पहुंचे हैं और 3 दिन तक लगातार जनसंख्या नियंत्रण पर लखनऊ के लोगों को जागरूक करेंगे साथ ही वह प्रयास करेंगे कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी उनकी आवाज को सुन सके और उनको मुलाकात का समय दें जनसंख्या नियंत्रण देश के लिए बहुत जरूरी है यही बात वह हर शहर में जा जाकर कह रहे हैं।  तलवार दंपत्ति उल्टा चलते हैं, ताकि जागरूक हो देश की सरकार देश की आबादी । अब तक 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके मेरठ के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तलवार व दिशा तलवार अपनी यात्रा को लेकर विभिन्न शहरों में जाते हैं , पिछले 25 सालों से जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चलाने वाले तलवार दंपत्ति अब तक देश के प्रधानमंत्री को करीब 1 लाख पोस्टकार्ड , और करीब 6000 ज्ञापन पिछले 25 सालों से प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखते आ रहे हैं और इस अभियान को लेकर वह दोनों देश भ्रमण पर निकले हैं, दिनेश तलवार व दिशा तलवार 1994 से इस अभियान को चला रहे हैं वह जिस शहर में भी जाते हैं वहां उल्टी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं और खाली पोस्टकार्डस जनता को देते हैं और पत्र में बढ़ती जनसंख्या से होने वाली हानियां देश के प्रधानमंत्री तक लिख कर पहुंचाते हैं , इसके अतिरिक्त विभिन्न शहरों में पदयात्रा के बाद वहाँ के जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *