प्रदूषण मुक्त दिवाली वर्कशाॅप, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में प्रदूषण मुक्त दिवाली विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने व दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने को कहा । फिजीशियन डॉक्टर निखिल सक्सेना ने बताया दिवाली पर अस्थमा और सांस के रोगियों की परेशानियां प्रदूषण के कारण बढ़ जाती है। दीपावली पर प्रदूषण ना फैलाएं स्वदेशी मिट्टी के दीए जलाएं, रंगोली बनाने के लिए हल्दी, रोली, चावल आदि का प्रयोग करें। दीपावली पर मास्क का प्रयोग करें घर को सजाने के लिए प्राकृतिक फूल पत्ती का प्रयोग करें प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करें । समाजसेवी विपुल सिंगल ने कहा दीपावली पर चाइनीस सामान का बहिष्कार करें उन्होंने सभी को इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में लक्ष्मी शर्मा , विपुल सिंघल, आर के गोयल, मुक्ति मनोचा आदि उपस्थित रहे।