वाहन चोरों पर बड़ी कार्रवाई

वाहन चोरों पर बड़ी कार्रवाई
Share

वाहन चोरों पर बड़ी कार्रवाई, मेरठ। पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी के कार्यकाल में चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगाने के लिए देश भर में बदनाम सदर बाजार थाना के सोतीगंज इलाके में खाकी की सख्ती और चोरी की गाड़ियों के तमाम सरगनाओं को जेल भेज दिए जाने और सोतीगंज की तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस के सख्त पहरे के बाद वाहन चोरों ने जनपद के सरधना इलाके को अपना ठिकाना बना लिया है। मेरठ ही नहीं आसपास जो भी मोटर साइकिल चोरी की जा रही हैं उन सभी को काटने का ठिकाना अब सरधना क्षेत्र बना लिया गया था। लेकिन एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देश में जनपद पुलिस खासतौर से सर्विलांस टीम द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चोरी के वाहनों को काटने के लिए बनाए गए ठिकाने तक भी पुलिस जा पहुंची। पुलिस ने यहां एक बड़ा आपरेशन अंजाम देकर चोरी की वाहनों को काटने वाले गिरोह के दो बदमाशो को ही नहीं दबोचा बल्कि इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने काफी सामान भी बरामद किया है। चोरी की गयी गाड़ियों के पुर्जों के अलावा जो सामान वाहनों को काटने में प्रयुक्त किया जाता है वह भी बरामद किया गया है। एससपी ने बताया कि थाना सरधना पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरी कर काटने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से मोटर साईकिल काटने का सामान बरामद । थाना सरधना पुलिस द्वारा स्थानीय क्षेत्र में मौहल्ला शेखान, जगमोहन नगर दौराला रोड व तहसील रोड में अलग अलग कार्रवाइयों में मोटर साईकिल की चोरियों के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 750/2022 धारा 379 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 88/23 धारा 379 भादवि, मुकदमा अपराध संख्या 89/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किये गये थे । उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 8.फरवरी दिन मंगलवार को 2023 को मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए माल में से दो चैसिस, एक इंजन व अन्य सामान के साथ मोटर साईकिलो के खुले हुए कलपुर्जे, चाबियाँ व गाडी खोलने के उपकरण व अन्य सामान व 1310 रूपये बरामद हुए तथा अभियुक्तगण शातिर अपरधी शाहबाज पुत्र याकूब निवासी बुद्ध बाजार कस्साबान थाना सरधना और वसीम पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद कस्वा व थाना सरधना मेरठ को उपरोक्त माल के गिरफ्तार किया गया, माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमो में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण शाहबाज व वसीम उपरोक्त को समय से  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
कनेक्शन खंगाल रही है पुलिस:
सोतीगंज पर सख्ती कर चोरी के वाहनों के कटान को पूरी तरह से रोक देने वाली मेरठ पुलिस के लिए सरधना में चोरी के वाहनों का कटान वाकई चिंता में डालने वाली और बुरी खबर है। लेकिन पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जेल भेजे गए लोगों के तार किन से जुड़े हैं, इस पर भी काम चल रहा है। यदि सब कुछ तय प्लानिंग के तहत चलता रहा तो वाहन चोरों और चोरी के वाहनेां को ठिकाने लगाने में मदद करने वालों के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। लेकिन कुछ समय लग सकता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *