गौ-भक्त गायब मुस्लिम कर रहे सेवा, गौ सेवा के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले तथाकथित गौ भक्त उस वक्त नजर नहीं आते जब कोई गाय सड़क किनारे पड़ी रहकर मदद का इंतजार करती है। एक दिन पहले तक गोष्टमी के मौके पर गाय की पूजा करने वाले रेलवे रोड क्षेत्र में जब एक गाय मदद के लिए करूण पुकार कर रही थी तब नजर नहीं आए। ये गौ भक्त गाय जब बीमार होती है तो नजर नहीं आते। ऐसे ही एक मामले की जानकारी सामाजिक सरोकारों की धनी रोटरी क्लब की पायल राहुल जैन ने भेजी है। उन्होंने बताया कि मेरठ के रेलवे रोड क्षेत्र में एक बीमार गाय सड़क किनारे पड़ी रही। एक दिन पहले तक गोष्टमी के मौके पर जो लोग गाय की पूजा कर रहे थे, वो बीमार गाय को देखकर मुंह बिचकार बच कर निकलते नजर आए। वैसे तो गाय हमारी राष्ट्रमाता है लेकिन सिर्फ सड़क तक लोग आ रहे हैं जा रहे हैं लेकिन इस पर ध्यान किसी का नहीं है इतनी दयनीय दशा रोना आ गया अकेले करूं भी तो क्या 4 दिन हो गए इसकी इस दशा को कोई भी आगे नहीं आया ना सरकार की तरफ से ना समाज की तरफ से। पायल जैन ने बताया कि मैं भगवान नहीं हूं इंसान हूं और एक जानवर का दर्द समझ सकती हूं जब मैं के पास गई तो मैंने देखा एक हल्की सी आवाज मेरे कानों में आई मुझे बचा ले मैंने अपनी टीम को रेस्क्यू ने हमारे फिरोज भाई के सहयोग से इसका इलाज शुरू करा दिया। इसकी दशा वाकई बहुत खराब है। पायल जैन ने बताया कि इससे पूर्व गोपीका अष्टमी के पावन पर्व पर हमारे सम्माननीय स्वराज अग्रवाल की तरफ से भूतेश्वर नाथ मंदिर में गौशाला मैं काम लगा कर बहुत ही बुरी स्थिति में गाय के खड़े होने का फर्श का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।