LLRM-रोड एक्सीडेंट वर्कशॉप का समापन, सड़क दुर्घटना से ग्रसित मरीजों के बचाव पर कार्यशाला- उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में लाला लाजपत राय मेडिकल व सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्टाफ के लिए आयोजित की गयी रोड एक्सीडेंट वर्कशॉप का समापन शुक्रवार को हाे गया। मेडिकल कॉलेज मेरठ में दो दिवसीय ट्रामा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कार्यशाला का गुरूवार को शुभारंभ किया था तथा कहा कि मरीजों का उपचार संवेदनशील हो कर करना चाहिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ललिता चौधरी आचार्य एवम विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग ने की। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रधारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज कार्यशाला पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारंभ हुई जिसमे मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा अध्यनरत 94 जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों, नान पी जी जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों, इंटर्न डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम वक्ता के रूप में डॉ ज्ञानेश्वर टांक आचार्य एवम विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग एवम प्रभारी अधिकारी ट्रामा सेंटर ने सड़क दुर्घटनाओं पर संछिप्त व्याख्यान दिया।
डॉ महेश नारायण तिवारी सहायक आचार्य न्यूरो सर्जरी विभाग ने विशिष्टता के आधार पर रोगी का समुचित उपचार विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ अमनजोत सिंह सहायक आचार्य न्यूरो सर्जरी विभाग ने आवश्यकतानुसार घायल रोगीयों के उच्चतम ट्रामा सेंटर में स्थानांतरण को विस्तार से समझाया। डॉ शुभाष आचार्य एवम विभागाध्यक्ष एनेस्थेसिया विभाग एवम डॉ विपिन धामा आचार्य एनेस्थेसिया विभाग ने 57 नर्सिंग एवम पैरा मेडिकल स्टाफ एवम वाहन चालकों को जीवन सहायता (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एवम सी पी आर ( कार्डियो पल्मोनरी रीसैसीटेशन) का प्रशिक्षण दिया। डॉ सुभाषआचार्य एवम विभागाध्यक्ष एनेस्थेसिया विभाग एवम डॉ विपिन धामा आचार्य एनेस्थेसिया विभाग ने चिकित्सकों को उत जीवन सहायता ( एडवांस लाइफ स्पोर्ट्स) का प्रशिक्षण दिया। इससे वो जूनियर काफी लाभान्वित होंगे जो इस सब्जेक्ट में आगे एमडी की पढाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है। और इसको लेकर बेसिक चीजों की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर बारीकियां समझायी गयी हैं।