शक्तिपीठ शनिधाम में समापन

शक्तिपीठ शनिधाम में समापन
Share

शक्तिपीठ शनिधाम में समापन, मेरठ छावनी के वेस्ट एंड रोड स्थित प्राचीन  सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्तिपीठ शनिधाम मंदिर में हनुमान श्री बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में रामनवमी दिनांक 10 अप्रैल से लगातार चल रहे 25 वा 121 घंटे का अखंड श्री हनुमान चालीसा का पाठ आज दोपहर 12:00 बजे समापन हुआ सैकड़ों भक्तों ने इस अवसर पर हनुमान बालाजी की आरती कर पाठ का समापन समापन कराया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल रहे। सिद्धपीठ के महंत  महेंद्र दास  ने बताया हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 16 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे हनुमान बजरंगबली जी की ध्वज यात्रा निकालकर मंदिर पर ध्वज लगाया जाएगा निर्मोही अखाड़े की ध्वजा भी मंदिर पर चढ़ाई जाएगी जिसके उपरांत 11:00 बजे से हवन मैं भंडारे का आयोजन किया जाएगा 7:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी ने सभी भक्तों से हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व में ध्वज यात्रा मैं सम्मिलित होकर बजरंगबली जी का पावन ध्वज अपने घर पर लगाएं। आयोजन से जुड़े भाजपा नेता नितिन बालाजी ने बताया कि कई दशकों से यहां यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश के कौने-कौने से बाबा के भक्त पहुंचते हें। यह एक सिद्धपीठ है। उन्होंने जानकारी दी कि साल में एक बार अवश्यक देश भर के तमाम अखाड़ों व पीठो के संत महात्मा इस शक्तिपीठ पर जमा होते हैं। जिसमें धर्म पर चर्चा होती है। उन्होंने जानकारी दी कि तमाम वीवीआई यहां आते हैं तथा अपने संकटों का निवारण को बाबा को भोग प्रसाद लगाते हैं। कई भक्त तो इस सिद्धपीठ पर विदेशों से भी आते हैं। कई एनआरआई भी यहां आते हैं। बाबा के मंदिर के पीछे की ओर शनिदेव की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है। जहां हर मंगलवार व शनिवार भारी संख्या में भक्तजन पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *