देवी मंदिर चैदसवाला में श्रद्धालुओं की भीड़, शामली। राजोवाला स्थित श्री देवी मंदिर चैदसवाला में पूजा अर्चना करने को भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर हलवा पूरी, श्रृंगार का सामान अर्पित कर पूजा की और मन्नतें मांगी। श्री देवी मंदिर चैदसवाला में सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। शोभित वालिया की रिपोट:माता रानी की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु महिला व पुरूषों की लंबी लंबी कतारे लगी रही। श्रद्धालुओं ने माता को हलवा पूरी, चुनरी, नारियल तथा श्रृंगार का सामान चढ़ाकर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने माता रानी के मंदिर की परिक्रमा की और जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। दोपहर के समय माता रानी की आरती हुई, जबकि देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। देर रात्रि मंगल आरती की गई, जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। पूजा अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया, जहां महिला पुरूषों तथा बच्चों ने जमकर खरीदारी की और चाट पकौडी की आनंद उठाया।
मां शाकुंभरी देवी सेवा संघ द्वारा चतुर्दशी के पावन अवसर पर एक बस हनुमान धाम शामली से हरिद्वार और मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए रवाना हुई। बस को मुकेश गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्था के कोषाध्यक्ष भौरी लाल ने बताया कि बस पहले हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करा कर वापस शामली आएगी। मौके पर शिवपाल, दुर्गेश, राकेश गर्ग, निशांत संगल, सुशील शर्मा, दिनेश कुमार, बृजबाला, संदीप कुमार, शिवकुमार, निरंजन धीमान, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।ग