रोहटा में स्काउट गाइड शिविर, रविवार को आज रोहटा रोड स्थित स्टार पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल मेरठ के प्रांगण में छात्रों द्वारा अपनी अपनी टोली बनाकर टेंट लगाए और ऐसा लग रहा था कि मानो गंगा स्नान पर सभी डेरे लग जाते हैं ये नजारा अपनी अलग ही अहसास करा रहा था कक्षा चार से नौवीं तक के छात्र छात्राओं ने टोलियो में अपने अपने टेंट लगाए साथ ही खाना भी बनाया। अभिषेक माथुर ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मेरठ की तरफ से के तीन दिवसीय शिविर का आज समापन पर मुख्य अतिथि प्रबंधक अनुराधा सिंघल ने सभी टेंट का निरीक्षण किया और बालको का उत्साह बढ़ाया। तीन दीन का प्रशिक्षण हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव अभिषेक माथुर ने दिया। प्रधानाचार्य रेशमी सिंघल और स्कूल के प्रबंधक हर्ष सिंघल ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर डीओसी मोहित मुंगरा ओर विद्यालय के स्काउट गाइड इंचार्ज ने अनुराग कुशवाहा बालको को टेंट बनाने में मार्गदर्शन दिया।