बहादुर बिटिया का सम्मान

बहादुर बिटिया का सम्मान
Share

बहादुर बिटिया का सम्मान, मेरठ। सूबे के सीएम ने तो केवल कहा भर था कि यदि किसी बेटी से इस चौराहे पर कुछ गलत किया तो अगले चौराहे पर पुलिस की गोली लगेगी, लेकिन मेरठ की पुलिस ने यह कर दिखाया। लालकुर्ती में बिटियां से भिड़ने वाले बदमाशों को पुलिस ने चंद घंटों बाद गोली मार दी। पूरा शहर बेटिया के हौसले को सलाम कर रहा है। लालकुर्ती की इस बहादुर बिटिया को कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के पंजाबी नेता सुनील वाधवा ने बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बिटिया की मदद को वह हमेशा तैयार रहेंगे। यह बिटिया खुद को अकेला न समझे। देश  को ऐसी ही बहादुर बेटियों की आज जरूरत है। दरअसल ये बदमाश लूट की वारदात का भग रहे थे। छात्रा रिया ने बाइक से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद वह दोनों बदमाशों से एक मिनट तक लड़ती रही। हालांकि बदमाश एक कुंडल छीनकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने 6 घंटे में मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।  लालकुर्ती  के मैदा मोहल्ले में वरुण अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को मोदीनगर की रहने वाली वरुण की दादी संतोष देवी (80) अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने दादी के कान से कुंडल खींच लिए। इसके बाद पोती रिया ने फुर्ती दिखाते हुए बदमाशों को बाइक से घसीटकर नीचे गिरा दिया। दोनों बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दादी-पोती बदमाशों से भिड़ती रही।  भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 घंटे में ही बदमाशों का पकड़ लिया। रात 12 बजे के करीब लालकुर्ती पुलिस का दोनों बदमाशों से बूचरी रोड पर आमना-सामना हुआ। आमने सामने की फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश सचिन और शिवम सोनी घायल हो गए। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान सचिन और शिवम सोनी के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *