चीन को दे रहे हमले का इनाम

चीन को दे रहे हमले का इनाम
Share

चीन को दे रहे हमले का इनाम, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए देश के सैनिकों के लिए ‘कुछ दम और सम्मान’ दिखाने को कहा. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सीमा पर चीनी आक्रामकता बढ़ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार कहती है, ‘सब कुछ ठीक है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि चीन को ‘सज़ा देने’ के बजाय मोदी सरकार इस पड़ोसी देश से बड़ी मात्रा में आयात की अनुमति देकर ‘बीजिंग को ईनाम’ दे रही है, जबकि भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और अपनी जान तक दे देते हैं. उन्होंने कहा, ‘एक तरफ चीन हमें आंखें दिखा रहा है, हमारा सैनिक अपनी जान तक दे रहा है और दूसरी तरफ हम चीन को इसका ईनाम देते जा रहे हैं. हमारी केंद्र सरकार को पता नहीं कि क्या हो गया है कि उनको सजा देने के बजाय, आंखें दिखाने पर उनकी आंख में आंख डालकर उन्हें जवाब देने के बजाय उनसे (चीन) हम और ज्यादा सामान खरीद रहे हैं.’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘2020-21 में, हमने 65 बिलियन डॉलर का चीन का सामान खरीदा, मोटे तौर पर 5.25 लाख करोड़ का सामान भारत ने चीन से खरीदा. चीन ने और आंख दिखाई तो अगले साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 95 बिलियन डॉलर का, मतलब 7.5 लाख करोड़ का और सामान उनसे खरीदा.’उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, ‘क्या मजबूरी है केंद्र सरकार और भाजपा की? एक तरफ हमारे सैनिक जान दे रहे हैं दूसरी तरफ ये चीन को ईनाम पर ईनाम दिए जा रहे हैं… क्यों? हमारे सैनिकों की जान की कोई कीमत नहीं है क्या? भारत में उत्पादन करने के बजाय सारा सामान चीन से खरीद रहे हैं. कुछ तो मजबूरी है इनकी.’

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *