एनिमल हाउस ने की अनूठी पहल

एनिमल हाउस ने की अनूठी पहल
Share

दिल्ली एनसीआर के अग्रणीय मेरठ स्थित एलएलआरएम मेडिकल कालेज प्रशासन ने एनिमल हाउस ने की अनूठी पहल की है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि शोध कार्य को गति देने के लिए मेडिकल कॉलेज ने सराहनीय कदम उठाया है। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों हेतु निःशुल्क तथा दूसरे चिकित्सा महाविद्यालय, पैरा मेडिकल कॉलेज एवम संस्थाओं के छात्रों के एनिमल से संबंधित शोध कार्य एवम एनिमल पर किये जाने वाले ड्रग ट्रायल ( प्रथम बार दवा का प्रयोग) न्यूनतम सरकारी दरों पर उपलब्ध कराकर सहयोग करेगा। एनिमल हाउस के प्रभारी अधिकारी डॉ मनीष सैनी ने बताया की एनिमल हाउस को ब्रीडिंग फॉर सेल तथा कांट्रैक्ट रिसर्च का लाइसेंस सीपीसीएसइए (Committee for the Purpose of Control and Supervision of Experiments on Animals) भारत सरकार द्वारा प्राप्त है। मेडिकल कॉलेज के एनिमल हाउस में रैबिट, रैट, माइस, गिनीपिग आदि एनिमल उपलब्ध हैं। यदि किसी शोधकर्ता को एनिमल की आवश्यकता होती है तो वह मेडिकल कॉलेज एनिमल हाउस से संपर्क कर न्यूनतम सरकारी दरों पर प्राप्त कर सकता है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की मेडिकल कॉलेज की एनिमल हाउस की टीम, सभी चिकित्सा शिक्षक, किसी भी संस्थान, चिकित्सा महाविद्यालय, पैरामेडिकल महाविद्यालय के शोधकर्ताओं के शोध कार्य में सहयोग, परामर्श एवं गति प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। जानकारों का कहना है कि यह एक शानदार शुरूआत है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *