चीन के मांझे पर करें सख्ती, मेरठ समाजवादी पार्टी पार्षद दल के पूर्व नेता अफजाल सैफी पूर्व पार्षद हाजी सरताज कुरैशी पूर्व पार्षद वसीम गाजी पूर्व पार्षद सोहन लाल महानगर के पूर्व प्रवक्ता आदिल सिद्दीकी यह संयुक्त वक्तव्य में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ जिलाधिकारी मेरठ पुलिस महानिरीक्षक मेरठ पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ से मांग करते हुए कहा कि बसंत पंचमी को देखते हुए पतंग बाजार में बिक रहे चीनी मांझी की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए, क्योंकि चीनी मांजे से बहुत सारे लोग चोटिल हो गए हैं और कई मौत के मुंह में समा चुके हैं, लेकिन पतंग बाजार के व्यापारी चीनी माजा बेचने से बाज नहीं आ रहे। चोरी चुपके चीनी माझा बेच रहे हैं जिसे बसंत पंचमी पर कोई ना कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए चीनी माजा बेचने वाले व्यापारी जिम्मेदार होंगे इसके लिए प्रशासन को तत्काल कड़े कदम उठाने चाहिए और चीनी मांजा भेजने पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिससे लोगों के जीवन को होने वाली हानि से बचाया जा सके। अफजाल सैफी पूर्व नेता पार्षद दल नगर निगम समाजवादी पार्टी मेरठ हाजी सरताज कुरेशी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ समाजवादी पार्टी वसीम गाजी पूर्व पार्षद नगर निगम सोहनलाल एडवोकेट पूर्व पार्षद नगर निगम आदिल सिद्दीकी प्रवक्ता महानगर समाजवादी पार्टी मेरठ। इसके अलावा सपाइयों ने नगरायुक्त को भेजे ज्ञापन में महानगर में वार्ड नंबर 90 48 65 वार्ड 34 वार्ड 29 आदि में बंदरों का आतंक व्याप्त है और आज से लगभग 5 दिन पूर्व ऊंचा सदीक नगर में खूंखार बंदर द्वारा फल विक्रेता पर हमला किया गया जिससे फल विक्रेता को चोट आई है और वह गंभीर रूप से घायल है। ऐसी ही घटना मवाना में हो चुकी है जिसमें एक 15 वर्षीय नवयुवक मौत के आगोश में समा गया तथा जगह-जगह आवारा कुत्तों की भरमार है जो आते जाते लोगों को काट रहे हैं जिनके शिकार मासूम बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं हो रही है। अतः आपसे अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से खूंखार बंदरों और आवारा कुत्तों को पकड़वा कर महानगर की जनता को हिना के आतंक से बचाने का कष्ट करें