माँ से कुछ भी छिपा नही, श्री ब्रज राधिका नव दुर्गा देवी मंदिर गढ़ रोड मेरठ पर पंचम दिवस मैं जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज मैं व्यासपीठ से जगत जननी मां दुर्गा को सर्व विधमान बताते हुए कहा कि माँ से कुछ भी छिपा नही होता है लेकिन आपको अंतर्मन से याद व पूजा करनी चाहिए । पूजन करने आपकी इन्द्रीय बस में रहेंगी भटकाव नही होगा। इंदा अर्थात बाई नासिका से बाहर की वायु को बाहर खींचे (पूरक)पुनः इस पूरित वायु को 64 बार (मंत्र अथवा गिनती ) सुषुम्ना के माध्यम से रोके रहे(कुम्भक) और इसके बाद32 बार मंत्र या गिनती के उच्चारण के साथधीरे धीरे पिंगला नाडी के(दाई) नासिका के द्वार से बाहर करे । इस क्रिया को प्राणायाम कहते हैं। पुनः बाहर की वायु को लेकरके पुनः पूरक कुम्भक तथा रेचक करे। इन्द्रीयों के विषयों को बल पूर्वक हटाने के बाद का कार्य प्रत्याहार कहा जाता है। अंगूठा , एड़ी, घुटना, जांघ, गुदा व मूत्र इंद्रिय , नाभि, ह्रदय, ग्रीवा, कंठ, भूमध्य और।। इन 12 स्थानों में प्राणवायु को विधिपूर्वक स्थापित रखने को धारणा कहते है। चेतन आत्मा में मन को स्तिर करके अपने भीतर सतत चिंतन करने को ध्यान कहा जाता है। मंदिर स्थल पर यज्ञ आचार्य पंडित राम चरण झा द्वारा मुख्य यजमान सीमा संजय कुमार अग्रवाल मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग वह वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसोदिया द्वारा प्राण प्रतिष्ठा विधान व अनुष्ठान कराया गया। इस मौके पर ठाकुर दिगंबर सिंह अंकुर गुप्ता,यशपाल रस्तोगी, सुशील गुप्ता, चांद बहादुर, करुणेश गर्ग अरुण वशिष्ट, राम कुमार चौबे, अंशुल गुप्ता, पंकज गोयल अशोक गोयल, नरेंद्र राष्ट्रवादी ,संजय गुप्ता, कनिका बिष्ट, चंद्रकांता,अमित गुप्ता,लोकेश गुप्त अमित गर्ग आदि ने पूजन किया ।