विपुल सिंहल काे बुके देकर स्वागत, भुवनेश्वर स्थित विवेकानंद केंद्र पर ऑल उड़ीसा टेंट हाउस एंड सप्लायर डेकोरेटर्स एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष नयन कुमार आचार्य ने की तथा संचालन भुवनेश्वर जिले के अध्यक्ष विभूति पटनायक ने किया। सर्वप्रथम ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन अनिल आजाद, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन कुमार अग्रवाल ,अध्यक्ष विपुल सिंघल मेरठ सात फेरे, आगरा से जितेंद्र पटेल का पटका पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत प्रदेश महासचिव जी ठाकुर राव, संगठन मंत्री सनातन परिडा तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर जी द्वारा विभिन्न विषयों जैसे जीएसटी पंजीकरण, ई वे बिल, चालान बनाने की विधि, एमएसएमई के पंजीकरण तथा एमएसएमई के फायदे, देरी से भुगतान होने पर किस प्रकार टेंट व्यवसाई अपना भुगतान प्राप्त कर सकता है, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा व अन्य विषयों पर लिखी गई किताबें सभी मौजूद टेंट व्यवसायियों में वितरित की गई । ऑल इंडिया के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी व्यवसायियों को इन किताबों के विषयों की बारीकियों की जानकारी दी। चेयरमैन अनिल आजाद ने सभी टेंट व्यवसाइयों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। सीनियर वाईस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने संगठन के महत्व तथा संगठन को मजबूत किए जाने के विषय पर अपने विचार रखे। जीतू भाई पटेल ने ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन तथा आकार के साथ मिलकर दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 25 से 28 अगस्त 2023 तक 4 दिवसीय टेंट व्यवसाइयों की देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी में आने के लिए उड़ीसा के व्यवसायियों को आमंत्रित किया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंगल, चेयरमैन अनिल आजाद , सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल , आकार से जितेंद्र पटेल, ऑल उड़ीसा टेंट हाउस एंड सप्लायर्स डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नयन कुमार आचार्य ,महासचिव जी ठाकुर राव ,संगठन मंत्री सनातन परिडा, भुवनेश्वर एसोसिएशन के अध्यक्ष विभूति पटनायक, काबुली भाई सहित बड़ी संख्या में उड़ीसा के टेंट व्यवसाई मौजूद रहे।