IIMT का निशुल्क जांच शिविर

IIMT का निशुल्क जांच शिविर
Share

IIMT का निशुल्क जांच शिविर, आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा नि:शुल्क रक्त समूह जांच शिविर का आयोजन मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज ऐण्ड टेक्नोलॉजी विभाग ने मेरठ स्थित रजपुरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में नि:शुल्क रक्त समूह जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर को पीएचसी रजपुरा के प्रशासनिक विभाग के अथक सहयोग से सफल बनाया गया था। सुभाष इंटर कॉलेज, राजपुरा के विधार्थी , सामुदायिक केंद्र मे उपस्स्थि मरीज, आगंतुक, चपरासी, ग्रामीणो सहित कुल 105 रक्त समूह परीक्षण किए गए। साथ ही जो भी गांव वाले इस रक्त जांच शिविर में आए उन्हें यह भी बताया गया कि रक्त की जांच कराया जाना क्यों जरूरी है। इससे क्या फायदे हैं। इसके अलावा रक्त की जांच कराए जाने से समय रहते बीमारियों का भी पता चल जाता है। यदि समय पर रक्त की जांच करा ली जाए तो जो भी बीमारी है, खासतौर से ऐसी बीमारी जो लंबे समय से किसी मरीज को घेरे हुए हो, ऐसी बीमारी का इलाज रक्त की जांच कराए जाने के बाद बेहद सुविधा से कराया जा सकता है। शिविर में सहभागिता करने वाले तमाम लोगों ने बताया कि रक्त जांचसभी आयु वर्ग के लोगों को कराना जरूरी होता है। इसके लिए आयु की कोई सीमा नहीं होती है। रक्त की जांच कराने से शरीर में जो भी विकार होते हैं उनका भी आसानी से पता चल जाता है। विकार को पता चलने के बाद इलाज को सही दिशा में कराया जा सकता है। शिविर का संचालन प्रो मुक्ता शर्मा उप डीन स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस और डॉ गरिमा भरतरिया एसोसिएट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में किया गया। प्रो नवनीत शर्मा डीन स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस ने कहा की इस प्रकार की समाजिक गतिविधिया छात्र – छात्राओ के विकास के लिए आवश्यक है। इस शिविर में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के कुल 22 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विधार्थियों ने रजपुरा के बच्चों को ब्लड ग्रुप के प्रकार और उसकी महत्ता के बारे मे जानकारी भी दी। गांव रजपुरा के निवासियों ने बहुत ही उत्साह के साथ अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाई और आईआईएमटी विश्वविद्यालय की टीम को धन्यवाद दिया।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *