टेंट एसो. का होली मिलन, मेरठ टेंट डेकोरेटर्स हायरर्स एसोसिएशन , मेरठ का होली मिलन कार्यक्रम सन शाइन रिसोर्ट, मवाना रोड मेरठ मे उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार लखनऊ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऑल इंडिया टेन्ट डीलर वेलफेयर एआर्गेनाईजेशन के चेयरमैन अनिल आज़ाद दिल्ली , विजय कुमार, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, रामनाथ व सुशील गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। टेंट व्यवसाइयों के बच्चों ने खूबसूरत डांस, चुटकुले, कविता एवं अन्य प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे सदन का मन मोह लिया। बच्चो की प्रस्तुति की परफॉरमेंस जज करने के लिए अनिका मेहरा, निशा गुप्ता, शिवांगी बंसल ने जज के रूप में उनको अंक दिए। उन्होंने सभी बच्चो का उत्साह वरदन किया तथा बच्चों को उनकी परफॉरमेंस के हिसाब से पुरुस्कार वितरण किया। होली के अवसर पर मथुरा से आए कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर राधा कृष्ण के स्वरूप को मानो धरती पर उतार दिया था।अध्यक्ष विजय कुमार ने इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाएं दी और सबको समाज एवं संस्था में साथ मिल कर चलने की अपील की तथा इस होली के पर्व पर सारे द्वेष भूल कर अपने सभी साथियों की
मुसीबत के समय सहायता प्रदान करने की हर संभव कोशिश करने के लिए कहा। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन अनिल आजाद ने टेंट व्यवसाइयों का धन्यवाद किया जिनकी अटूट मेहनत से कोरोना काल के पश्चात शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के उत्सव पूरे देश में सफलता पूर्वक मनाए जा रहे हैं। इस मौके पर मेरठ टेंट डेकोरेटर्स हायरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल , महामंत्री सुशील गर्ग , कोषाध्यक्ष अपार मेहरा , संरक्षक श्री सुधीर प्रेमी , विपुल सिंघल ने अपनी पूरी कार्यकारणी के साथ सभी साथियों को गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी एवं स्वागत किया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, चेयरमैन अनिल आजाद ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ, आशुतोष गुप्ता, उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार, चेयरमैन पवन तलवार, उपाध्यक्ष उदय मल्होत्रा, विनोद शुक्ला, अनिल आजाद, हरियंत जैन ,उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के चेयरमैन भूपेंद्र, सदस्य ठकेन्द्र जैन, रॉबिंसन, मथुरा से आए निरंजन प्रसाद गुप्ता ,अनिल अग्रवाल, सुनील त्यागी, अनीता त्यागी सहित मेरठ टेंट एसोसिएशन के लगभग सभी 250 सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।