सांसद ने 21 को दिए अवार्ड

सांसद ने 21 को दिए अवार्ड
Share

सांसद ने 21 को दिए अवार्ड, मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा “नारायणी अवार्ड 2023” का आयोजन किया गया। मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं अवार्ड देकर सम्मानित किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष पियूष गोयल, एमआईईटी के निदेशक डॉ बृजेश सिंह और वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा हर क्षेत्र में तथा हर स्थान पर नारी का सम्मान करना चाहिए। वेदों में स्त्रियों की शिक्षा- दीक्षा, शील, गुण, कर्तव्य, अधिकार और सामाजिक भूमिका का जो सुन्दर वर्णन पाया जाता है, वैसा संसार के अन्य किसी धर्मग्रंथ में नहीं है। धर्म ग्रंथों में नारी को शक्ति, समर्पण और त्याग का स्वरूप माना है। इसके बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है।  एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अगर शिक्षा की बात करें तो आप किसी भी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं, लड़कियां हमेशा टॉप करती हैं और लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज भी ज्यादा होता है। नारी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रत्येक दिन महिलाएं सम्मान के काबिल है। सनातन धर्म में नारी को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। आयोजन में एमआईईटी वूमेन सेल, इनक्यूबेशन फोरम,वेन, उन्नत भारत अभियान आदि के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ भावना मलिक, एमआईईटी वीमेन सेल से डॉ गरिमा गर्ग,सोनल अहलावत,मीडिया हेड अजय चौधरी,रेहान अहमद आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। अवार्ड पाने वालों में डा. ममतेश गुप्ता, डा. अलका चौधरी, डा. सीमा प्रकाश, डा. कंचन मलिक, डा. सीमा शर्मा, रितु भारती, रश्मि आर्या, विचित्रा कौशिक, निधि जैन, लविना जैन स्निग्धा शर्मा, कंचन मलिक, संध्या गर्ग, उपासना शर्मा, अंशु मेहरा, दीक्षा यजुर्वेदी, डा. दिशा दिनेश,  मानसी,  सोनाली चावला, भावना गुप्ता,  शालू मित्तल, डायरेक्टर, मायरा बंसल, शालिनी राणा, .शिखा धवन शामिल हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *