सुरंग के बदमाश दबोचे

खुलासा: चोरी का माल कहां है
Share

सुरंग के बदमाश दबोचे, मेरठ पुलिस ने सुरंग बनाकर लूटपाट व चोरी करने वाले बदमाश दबोचे हैं। पुलिस ने बुधवार रात सुरंग में से एक गैस सिलेंडर, डीवीआर, खुरपी और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। इस गैंग द्वारा अब तक कहां-कहां सुरंगे बनाई हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है। नंदन सिनेमा के सामने पीयूष गर्ग की न्यू अंबिका ज्वेलर्स की दुकान में सुरंग बनाकर 15 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया था। इस मामले में बुलंदशहर के रहने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों ब्रह्मपुरी के तारापुरी में मकान किराये पर लेकर लिंटर डालने का काम करते हैं। इन्होंने तीन दिन में सुरंग बनाई है। पुलिस का कहना है कि खुलासा करने में सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली है। 
नंदन सिनेमा हाल के पास पकड़े गए बदमाशों ने ही मयूर विहार निवासी हेमेंद्र राणा की दुकान प्रिया ज्वेलर्स में दो बार सुरंग बनाई थी। पहली सुरंग 22 अगस्त 2022 और दूसरी बार कुछ दिनों पहले ही सुरंग बनाई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है औज घटना का खुलासा भी कर सकती है। आरोपियों ने तीन दिन तक पहले रेकी की। उन्होंने देखा कि यहां 112 की तैनाती तो नहीं है। फैंटम तो राउंड नहीं लेती। जब उन्होंने देखा कि यहां पर गश्त नहीं होती तो फिर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। सुरंग बनाने के लिए एक सप्ताह का समय आरोपियों को लग गया। कुछ इनके साथी हापुड़ अड्डे के पास और दूसरी ओर सोहराब गेट बस अड्डे की तरफ खड़े रहते थे ताकि कोई भी पुलिस की गाड़ी आए तो तत्काल फोन करके बता दें कि खटखट न करें ताकि आवाज न आ सके। बदमाश ने सोशल मीडिया एप से आइडिया लिया था। वे दिन में लिंटर का काम करते थे। इसके बाद रात को वह रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। आसपास के जिलों में भी सुरंग बनाकर चोरी की बात सामने आई है। बदमाशों ने बताया कि प्रिया ज्वेलर्स के यहां दो बार चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। शास्त्रीनगर और अन्य जगहों पर भी ऐसी घटनाओं की कोशिश की। जिस एप के माध्यम से सुरंग बनाने का तरीका सीखा, उसे बंद करने के लिए भी साइबर सेल से पत्राचार किया जा रहा है। दबोचे गए बदमाशों में . शब्बीर निवासी बुलंदशहर, यामिन निवासी बुलंदशहर व अमित निवासी बुलंदशहर शामिल रहे। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो के विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि  संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और व्यापारी नेता अंकुर गोयल समेत कई पदाधिकारी पीड़ित सराफ से मिलने के लिए उनकी दुकान में पहुंचे। उन्होंने बताया कि एसएसपी और एसपी सिटी से बातचीत हो गई है। बदमाश पकड़ लिए गए है। शुक्रवार को इस घटना का खुलासा किया जाएगा।पुलिस ने सही बदमाश पकड़े हैं। व्यापारी वर्ग खुश है। इस घटना में पुलिस को पूरा माल बरामद करना चाहिए। पुरानी घटनाओं में भी पुलिस को इसकी तरह कड़ी मेहनत करके खुलासा करना चाहिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *