आबकारी के ठेकों पर ओवर रेटिंग

आबकारी के ठेकों पर ओवर रेटिंग
Share

आबकारी के ठेकों पर ओवर रेटिंग, शामली। नये सत्र की शुरूआत के साथ ही आबकारी विभाग की शिथिलता व लापरवाही के चलते जनपद की शराब की दुकानो पर ओवर रेट लेने का कारोबार बडे पैमाने पर शुरू हो गया है। शोभित वालिया की रिपोट करीब चार माह पूर्व शासन स्तर पर आये दिन होने वाली शिकायतो के बाद आबकारी विभाग की निरीक्षक के खिलाफ हुई कार्यवाही और स्थानीय स्तर पर की गई सैल्समैनो को जेल भेजने व ठेकेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से ओवर रेटिंग पूरी तरह से बंद हो गई थी, लेकिन गत सोमवार देर शाम कस्बा झिंझाना के देशी शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग लेने को लेकर हुए हंगामे ने आबकारी विभाग पर भी सवालिया निशान लगा दिए है। ग्राहक द्वारा बताया गया कि वह देर शाम देशी शराब की दुकान पर शराब देने के लिए गया था, जहां देशी शराब के पव्वे पर 65 रूपये का प्रिंट रेट था, लेकिन सैल्समैन द्वारा 70 रूपये मांगे गए, जिस बात को लेकर हंगामा हुआ। विरोध करने पर सैल्समैन द्वारा मारपीट की गई। मारपीट के बाद काफी देर तक हंगामा हुआ, लेकिन बाद में युवक बदनामी के डर से वापस अपने घर लौट गया। पिछलेे चार वर्षो मे देखने मे आया था कि जनपद मे शराब की दुकानो पर ओवर रेटिंग का कारोबार कम्पनी की दुकानो पर बडे पैमाने पर किया जाता था। जिसको देखते हुए नये ठेकेदारो ने भी ओवर रेटिंग के कारोबार को करना शुरू कर दिया गया।  इसकी शिकायत आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियो व शासन स्तर पर पंहुची और कई आपत्तिजनक विडियो वायरल होने के बाद हलचल मच गई थी। परिणाम यह रहा कि इलाहाबाद से भेजे गई टीमो ने जनपद की शराब की दुकानो पर गुप्त रूप से जांच की तो शिकायतो पर सही मानते हुए एक आबकारी निरीक्षक को कार्यवाही के नाम पर हटा दिया गया और कई विभाग के अधिकारियो को स्पष्टीकरण देना पडा।ओवर रेटिगं करने वाले ठेकेदारो व सैल्समैनो को जेल भी भेजा गया था। जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह का कहना है कि  य शिकायत की जाती तो सख्त कार्यवाही करते हुए सैल्समैन को तुरंत हटाने का कार्य किया जायेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *