आरोपों को किया मनोज ने खारिज, रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड मेरठ की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में किया गया । सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की तथा संचालन महामंत्री मनोज खद्दर ने किया। सभा में रक्षिणी सभा द्वारा लगाए गए आरोपों पर चर्चा की गई तथा उन्हें निराधार पाया गया। रामलीला कमेटी एक स्वतंत्र संस्था है। उसका हर दान दाता सदस्य है। रामलीला व उसकी संपत्ति पर कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा नही किया जा सकता। सनातन धर्म रक्षिणी सभा एक सम्मानित संस्था है, जिसके तत्वाधान में केवल रामलीला का आयोजन होता है। रक्षिणी सभा द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उनको इस वर्ष की रामलीला का लेख जोखा नही मिला। रामलीला कमेटी द्वारा गढ़ रोड मेरठ स्थित राधा गोविंद मंडप में सार्वजनिक सूचना कर आम सभा का आयोजन किया था। आमसभा के दौरान संपूर्ण रामलीला के दौरान हुए आय-व्यय का खर्चा रखा गया था तथा साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की गई थी । आम सभा के पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सनातन धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी सुपुत्र स्वर्गीय श्री दयानंद गुप्ता जी के पास 28 मार्च को गए तथा उन्हें पूरा लेखा-जोखा दिया। रामलीला कमेटी द्वारा सभा के उपरांत इस वर्ष के हिसाब का संपूर्ण रजिस्टर मोहनपुरी चिट फंड सोसायटी के को दिया गया। 3. आरोप लगाया जा रहा है कि रामलीला कमेटी ने सनातन धर्म रक्षिणी सभा व जितेंद्र मणि को सहभागिता से अलग कर दिया जबकि रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मुख्य उद्घाटन अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल जी से कराया था तथा भूमि पूजन के लिए महामंत्री ओपी शर्मा को आमंत्रित किया था। भूमि पूजन के दौरान जितेंद्र मणि के बहकावे में आकर महामंत्री ओपी शर्मा ने आने से मना कर दिया अथवा उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा होगा। जितेंद्र मणि रामलीला के दौरान रोजाना बुढ़ाना गेट पर आते थे तथा रामलीला कमेटी के कार्यकारिणी के सदस्यों से बिना मिले चले जाते थे । जितेंद्र मणि द्वारा आरोप लगाना कि रामलीला का मंच राजनीतिक रैली के लिए तोड़ा गया यह बेबुनियाद है। रामलीला मैदान में एक सभा केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की हुई थी तथा रामलीला मैदान में मिट्टी भराव व अन्य कार्य हमेशा नगर निगम द्वारा किए जाते रहे हैं । वर्ष 2022 में भी नगर निगम द्वारा रात दिन एक कर मैदान लीला खेलने लायक बनाया गया। 29 मार्च 23 को आम सभा में मनोज गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व अन्य टीम को चुना गया।, महामंत्री मनोज खद्दर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल ,राजेंद्र प्लास्टिक, विपिन अग्रवाल, विशाल बिंदल, पंकज गोयल, राकेश शर्मा ,सुरेश अग्रवाल, विपुल सिंघल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।