आर्य सम्मेलन का समापन, शामली। आर्य समाज मंदिर के 148वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन का तीसरे दिन दिन यज्ञ, भजन एवं प्रवचन के कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। रविवार को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल का आर्य समाज के पदाधिकारियों ने ओम पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। शोभित वालिया की रिपोट: भजनोपदेशक कल्याणी आर्य ने कहा कि संस्कृति राष्ट्र की आत्मा होती है। जिस राष्ट्र की संस्कृति मिट जाती है उसका पतन हो जाता है। आर्य विद्धान योगेश भारद्वाज ने कहा कि देश और राष्ट्र भिन्न है।कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश आर्य ने किया। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक रघुवीर सिंह आर्य, प्रधान सुभाष गोयल आर्य, कोषाध्यक्ष रविकांत आर्य, मीरा वर्मा, रामकुमार गुप्ता, गिरधारी लाल नारंग, पूरण चंद आर्य, ज्ञानेंद्र मलिक, विवेक आर्य, रामेश्वर दयाल आर्य, गिरधारी लाल नांरग, संरक्षिका कमला आर्य, संतोष आर्या, प्रधान प्रेमलता आर्या, नरेंद्र अग्रवाल, मंत्री पूनम आर्या, मिथलेश आर्या, आदि उपस्थित रहे।
विद्या ज्ञान परीक्षा
शामली। शहर के वीवी कॉलेज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्या ज्ञान परीक्षा 2022 का आयोजन दो पालियों में किया गया। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बच्चों को परीक्षा कक्ष में भेजा गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया था। इस परीक्षा में कक्षा 6 व 7 के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रथम पाली में केवल छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि द्वितीय पाली में छात्रों द्वारा परीक्षा दी गई है। प्रथम पाली में पंजीकृत 582 छात्राओं में से 360 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 222 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा द्वितीय पाली में 582 छात्रों में से 377 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 205 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा शिवनाडर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कराई गई। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अंक लाने वाले बच्चों को फाउंडेशन द्वारा लाईफलोग निशुल्क एजुकेशन दी जायेगी। फाउंडेशन के बुलंदशहर, सीतापुर सहित कई स्थानों पर अपने कालेज व शिक्षण संस्थाऐं है। इस अवसर पर केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य एसके आर्य, रजनीश कुमार, तरन्नुम आदि मौजूद रहे।