आयुर्वेदिक उत्थान पर विचार गोष्ठी

आयुर्वेदिक उत्थान पर विचार गोष्ठी
Share

आयुर्वेदिक उत्थान पर विचार गोष्ठी, । आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल गंगानगर मेरठ एवं एमिल फार्मास्यूटिकल्स (इंडिया) लि0 के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेदिक उत्थान विचार गोष्ठी का आयोजन कालेज परिसर स्थित सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 सुजीत कुमार दलाई प्राचार्य एवं डा0 एस0 के0 तंवर डी0एम0एस0, डा0 ईश्वरी वी0सी0 एमिल, डा0 चित्रांशु सक्सेना रीडर एवं डा0 आई0 के0 पाराशर के द्वारा भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम डा0 सुजीत कुमार प्राचार्य ने आयुर्वेद उत्थान विषय पर कहा कि आयुर्वेद आज प्रगति के पथ पर है इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है ताकि जन-जन तक यह चिकित्सा सुलभ हो सके। ऐसे में एमिल फार्मेसी के द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त औषधियों का उत्पादन करना आयुर्वेद उत्थान में एक बड़ी भागीदारी है। तकनीकी सत्र में एमिल कम्पनी की वी0सी0 डा0 ईश्वरी ने एमिल फार्मास्यूटिकल्स का परिचय औषधि निर्माण प्रक्रिया, क्वालिटी कन्ट्रोल, लैब टेस्टिंग औषधि पैकिंग आदि प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं नये आने वाले प्रोडक्ट के बारे में भी बताया। डा0 अंजलि पूनिया के द्वारा आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल का संक्षिप्त परिचय देने के साथ ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, पंचकर्म, चिकित्सा शिविर, सेमिनार सी0एम0ई0 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन डा0 कुलसूम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 ऋतु, डा0 मीना, डा0 अमोल, डा0 संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, डा0 तमन्ना, डा0 रिन्टो, डा0 अतुल शर्मा, डा0 शॉन कुमार, डा0 नेहा, डा0 चन्द्रचूड, डा0 नीरज सिंघल, डा0 अनिल शर्मा, डा0 राकेश शर्मा, डा0 अमिल चौधरी, डा0 ब्रजभूषण शर्मा, डा0 सुशील कुमार, डा0 सुन्दरपाल, एमिल कंपनी से नवीन, मनीष गोयल, गोपाल गुप्ता, अनुज तेजयान, निर्मल थापा, स्पर्श मित्तल, राहुल शर्मा, शलभ, शिवम, अतुल एवं प्रशान्त उपस्थित रहे। वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल एवं मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *