भ्रामक प्रचार का आरोप-लगायी फटकार, मेरठ के सदर स्थित सिद्धपीठ बाबा बिल्लेवर नाथ महादेव मंदिर के पुजारी पंड़ित गणेश दत्त शर्मा ने उन लोगाें को सख्त लहजे में फटकार लगायी है जो मंदिर में होने वाली महाआरती व भगवान की छट एवं छप्पन भोग के कार्यक्रम को लेकर अनर्गल प्रचार कर रह हैं। उन्होंने जाेर देकर कहा कि यह आयोजन सभी प्रकार के राजनीतिक हस्तकक्षेप से दूर है बल्कि मंदिर के नाम पर राजनीति वो कर रहे हैं जो भ्रामक प्रचार में लगे है। यह आयोजन पूरी तरह से मंदिर के पुजारी पंड़ित विष्णु दत्त शर्मा व गणेशदत्त शर्मा के परिवार व मंदिर में आने वाले आम श्रद्धालुजनों के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि भ्रामक प्रचार करने वालों का बहिष्कार करें। इनके बहकाबे में ना आए।