आदर्श नगर पार्क में योग क्लास

आदर्श नगर पार्क में योग क्लास
Share

आदर्श नगर पार्क में योग क्लास, योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ द्वारा आदर्श नगर के पार्क में योग द्वारा विश्व के सबसे जानलेवा विकार शुगर और मोटापा (silent killer) को जड़ से मिटाने के अभियांन के सातवें दिन पाद व्रत आसन और कपाल भाँति प्राणायाम का विशेष अभ्यास कराया गया। सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी नेता विपुल सिंहल सात फेरे गढ रोड ने बताया कि इस योग शिविर में  शुगर/ मोटापा हटाओ जीवन बचाओ अभियांन की विशेषता ये है कि ये त्रिआयामी प्रकिया के द्वारा शुगर और मोटापे को बिना दवा के जड़ से मिटाने का अभियांन है . जिसमे प्रथम चरण में आध्यात्मिक सिद्ध कामना क्रिया द्वारा आपके विकार को दूर करने के संकल्प को अवचेतन मन में ट्रांसफर करने की कला सिखाई जाती है जिससे अवचेतन मन अस्तित्व की शक्तियों के साथ ताल मेल करके योग क्रिया के प्रभाव को 10 गुना बढ़ा देता है। दूसरे चरण में ऐसे योग अभ्यास और प्राणायाम कराये जाते है जो पैन किया , लीवर को क्रियाशील करते हैं और कैलोरी का शमन करते हैंञ तीसरे चरण में आहार चार्ट के खाने को खाने के तरीके और पानी को डिप तकनीक से कैसे सेवन करना है ये बताया जाता है। हल्के रहो – खुल कर उडो अवधारणा पर आधारित इस अभियांन का अनेको लोग फायदा उठा रहे हैं ये अभियांन 14 जून तक चलेगा। प्रसिद्ध डाक्टर वीरोतम तोमर जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें. डाक्टर तोमर ने बताया कि योग के नियमित अभ्यास द्वारा शुगर और मोटापे को जड़ से मिटाया जा सकता है। जिला प्रधान सुनील सैन ने बताया कि योग जीवन जीने की कला है। इस आयोजन में विपुल सिंहल के अलावा सुधा शर्मा, देव करण गर्ग, सुनीता जी मनिशा तोमर, सुनील सैन (जिला प्रधान) योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ आदि का भी सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *