एडीजी-कमिश्नर-DM-SSP पहुंचे कथा स्थल

एडीजी-कमिश्नर-डीएम व एसएसपी पहुंचे कथा स्थल
Share

एडीजी-कमिश्नर-DM-SSP पहुंचे कथा स्थल,

मेरठ/परतापुर के शताब्दीनगर में चल रही शिव महापुराण कथा में भगदड़ की सूचना पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी जिनमें एडीजी, कमिश्नर, डीएम व एसएसपी तथा भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। शुक्रवार को कथा शुरू होने से पहले वीआईपी गेट पर कुछ धक्का मुक्की हो गयी थी। जिसको सोशल मीडिया पर भगदड़ के रूप में परसो दिया। सोशल मीडिया पर खबर का तुरंत असर हुआ। लखनऊ से यहां के आला अधिकारियों को हॉट लाइन पर ले लिया। रिपोर्ट तलब कर ली गयी। लखनऊ से आयी कॉल पर एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डा. विपिन ताडा तथा भारी पुलिस फोर्स कथा स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने वहां जायजा लिया और भगदड़ की बात को एक सिरे से खारिज कर दिया।
यह हुआ था
दरअसल हुआ यह कि शिव महापुराण की कथा के छठे दिन बाहर से आए भक्तों की भारी भीड़ के चलते भारी कुछ अव्यवस्था हो गयी थी। वीआईपी प्रवेश द्वार पर कमेटी द्वारा जारी किये गये पास लेकर खड़े लोग पंडाल में जाने को बेताब थे। वीआईपी पास वाले पंडल के गेट पर पहले घुसने को लेकर वहां खड़े लोग आपस में धक्का मुक्की करने लगे। मामला जब खराब हुआ जब बाउंसरों ने भीतर जगह न होने की बात कहकर किसी को भीतर नहीं जलाने दिया। वीआईपी कार्ड धारकों का प्रवेश रोक दिया गया। इसी दौरान कुछ महिलाएं बैरिकेटिंग पार करते समय एक दूसरे पर गिर गईं, जिसके चलते वहां जिन परिवारों की महिलाएं गिर गयी थीं उन्होंने चींखना चिल्लाना शुरू कर दिया जिसकी वजह से वहां पर हंगामा हो गया। हालांकि स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इसी बीच कथा कर रहे महाराज प्रदीप मिश्रा की गाड़ी अचानक वहां आ गयी।
व्यवस्था बनाने के प्रयास में पुलिस कर्मियों और बाउंसरों ने भीड़ को हटाया तो फिर धक्का मुक्की हो गई, जिसमे कई महिलाएं गिर गई। नौचंदी थाना क्षेत्र की रहने वालाी एक महिला शशि को चोट आ गयी। कई बच्चे भी गिर गये। पास धारियों को रोक कर परिचितों को अंदर प्रवेश का आरोप लगाते हुए कुछ लोग व्यवस्था संभालने वालों से जुझ गए। इसी दौरान सोशल मीडिया पर भगदड़ की सूचना पर पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही। डीएम व एसएसपी ने कहा कि कथा सामान्य रूप से चल रही है, मंच से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने भी हंगामा या भगदड़ की सूचना को नकारा।
वर्जन
शिव महापुराण कथा में कोई भगदड़ नहीं मची है। सामान्य रूप से कथा चल रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएम दीपक मीणा-एसएसपी डा. विपिन ताडा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *