अजय राय को यूपी कांग्रेस का जिम्मा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्वाचंल में एक बड़ा नाम अजय राय को सौंपी गयी है। वहीं दूसरी ओर गैर कांग्रेसी भी मान रहे हैं कि अजय राय के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। अजय राय को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मेरठ में मीडिया को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला ने दी। उन्होंने अजय राय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस आला कमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अजय राय के रूप में यूपी कांग्रेस को एक मजबूत नेता मिला है। उन्होंने अजय राय को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि वह शीघ्र ही मेरठ आएंगे। पीसीसी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि अजय राय कांग्रेस के लिए राइट च्वाइस हैं। लोकसभा चुनाव से पहले अजय राय को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर कांग्रेस आला कमान ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों की झलक दिखा दी है। कांग्रेस यूपी में लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ने जा रही है। कांग्रेस नेता व यूपी पीसीसी के पूर्व सदस्य दीपक शर्मा ने भी अजय राय को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर आला कमान का आभार व्यक्त किया है।एआईसीसी के पूर्व सदस्य डा. यूसुफ कुरैशी, किशन कुमार किशनी, ओपी शर्मा, नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकर ने भी आला कमान के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अजय राय के स्वागत में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अजय राय के रूप में यूपी कांग्रेस को एक बड़ा नेता मिला है। उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद का दायित्व मिलने पर अजय राय को भी बधाई दी है। कांग्रेस के जितेन्द्र तोमर सदर व राजीव शर्मा एडवोकेट ने भी आला कमान के फैसले का स्वागत किया है। इनके अलावा मेरठ कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर, पंडित नवनीत नागर, खेमचंद पहलवान, राकेश मिश्रा, रोहताश भैय्या, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी, मतन सिंह ठेढा, आईडी गौतम, तेजपाल डाबका, आमिर रजा, अखिल कौशिक, इमरान, कपिल पाल, विनोद सोनकर सेवादल, सतीश शर्मा, यूथ कांग्रेस के युगांश राणा, सुमित बैंसला, हेमंत प्रधान, मनोज त्यागी, नफीस अहमद, रोहित उधम, अनस, नसीम कुरैशी, शबी खान, दिनेश मोहन शर्मा, मोनिंदर सूद वाल्मीकि, नईम राणा, हेमचंद ठेकेदार, जगदीश शर्मा, कमल सिंह, सलीम खान, हाजी इकबाल आदि ने भी अजय राय को बधाई देते हुए आला कमान का आभार व्यक्त किया है।